e-commerce company flipkart

फोटो: The Financial Express

फ्लिपकार्ट ने 50 से ज़्यादा शहरों में बढ़ाया ग्रोसरी का कारोबार

भारत की घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के 50 शहरों से ज्यादा में अपनी किराना सेवा का विस्तार कर लिया है। इससे 7 महानगरों व 40 अन्य पड़ोसी शहरों के उपभोक्ताओं को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद की तेज और बाधारहित डिलिवरी का अनुभव मिल सकेगा। फ्लिपकार्ट ने न सिर्फ मेट्रो इसके अलावा मैसूरू, कानपुर, वारंगल, इलाहाबाद, अलीगढ़, जयपुर, चंडीगढ़, राजकोट, वडोदरा, वेल्लौर, तिरुपति और दमन में भी सैटेलाइट एक्सपेंशन मार्केटप्लेस मॉडल को बढ़ाया है। 

बुध, 03 मार्च 2021 - 07:35 PM / by Shruti

Tags: E-commerce, Flipkart, Online grocery store, Walmart India