फोटो: Scroll.in
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों में दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। पीठ दर्द के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला अब अक्टूबर नौ को खेला जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दीपक चाहर बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में इलाज करा रहे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई में टीम खेल रही है।
Tags: Deepak Chahar, Washington Sundar, Indian Team, sports
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: myKhel
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ ऑलराउंडर खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना वायरस पॉजिविट पाए गए है। वनडे सीरीज के लिए सुंदर का भी चुनाव हुआ है। ये उनकी पहली वनडे सीरीज है। वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका सीरीज में खेलना काफी मुश्किल हो गया है। बता दें कि वनडे सीरीज की शुरुआत जनवरी 19 से होनी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। वाशिंगटन ने अपने अंतिम इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 में खेला था।
Tags: Cricket, Washington Sundar, Covid-19
Courtesy: AajTak
फोटो: The Times of India
आईपीएल 14 के दूसरे चरण से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर
आईपीएल 14 का दूसरा चरण शुरू होने से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल किया है। आईपीएल 14 का दूसरा हिस्सा सितंबर 19 से शुरू होगा। फिलहाल आकाश दीप आरसीबी की टीम से जुड़ चुके हैं।
Tags: IPL, RCB, Washington Sundar, sports
Courtesy: Aaj Tak News
फ़ोटो: Cricket Addictor
इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द रवाना होंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के दो खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय मैचो में बल्ले से जौहर दिखाने वाले पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर हैं, लेकिन लेकिन जल्द ही इनके इंग्लैंड में मौजूद भारतीय दल से जुडने की उम्मीद है।
Tags: Suryakumar Yadav, Prithvi Shaw, avaish khan, Washington Sundar
Courtesy: NDTV News
फोटो: Jagran
IND vs ENG test: भारत पर फॉलोऑन का खतरा बरकरार, 6 विकेट खोकर बनाये 257 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 257 रन बना चुकी है लेकिन अभी भी भारतीय टीम पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने की और 578 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू की तो दिन का खेल खत्म होने तक 74 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए। वॉशिंग्टन सुंदर 33 रन बनाकर और आर अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
Tags: Cricket, test, ind vs eng, Washington Sundar
Courtesy: Jagran News