Yati narsinhanand

फ़ोटो: The Print

अब धर्म संसद नहीं करवाएंगे यति नरसिंहानंद गिरी

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एलान किया है कि वे अब किसी प्रकार की कोई धर्म संसद आयोजित नहीं करवाएंगे। अपने फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के सम्मान के लिए खुद एक महीने जेल में रहकर आए और इस पूरी लड़ाई में हिंदू समाज की जितेंद्र त्यागी जैसे योद्धा के प्रति उदासीनता से खिन्न होकर उन्होंने अपने बचे हुए जीवन को भगवान को समर्पित करने का संकल्प लिया है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 10:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yati Narasinghanand, Dharm Sansad, Wasim rizvi

Courtesy: Live hindustan

Wasim Rizvi

फोटो: News18 Hindi

मरने के बाद दफनाने की बजाए मेरा हो अंतिम संस्कार: वसीम रिजवी

यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मरने के बाद अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई है तथा मुखाग्नि देने के लिए महंत नरसिम्हा नंद सरस्वती को अधिकृत किया है। उन्होंने बाकायदा वसीयतनामा भी तैयार किया है। रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था, तबसे वे मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आ गए थे। उन्हें लगता है कि उन्हें किसी कब्रिस्तान में जगह नहीं मिलेगी, इसलिए उन्होंने अंतिम संस्कार की इच्छा जताई।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 06:50 PM / by अमित व्यास

Tags: Wasim rizvi, Indian muslims, Waqf Board

Courtesy: Aajtak News

Supreme court of india

फ़ोटो: Legal bites

खारिज हुई शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की याचिका

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने संबंधी याचिका दायर की थी। जिसे अप्रैल 12 के दिन हुई सुनवाई में कोर्ट ने खारिज कर दिया है व साथ में रिज़वी पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है। मामलें की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि यह पूरी तरह से अगम्भीर याचिका है। बता दें कि रिज़वी का कहना है कि इन आयतों से समाज में घृणा व रोष पैदा होता है। … read-more

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 09:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Wasim rizvi, Supreme Court, Petition

Courtesy: Outlook Hindi News