Plastic roads in India

फोटो: CNN

भारत में बन रही सड़कों में हो रहा है प्लास्टिक का उपयोग

प्लास्टिक से सड़क बनाने वाली तकनीक को त्यागराजार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के केमिस्ट्री प्रोफेसर राजगोपालन वासुदेवन ने विकसित किया है। बता दें कि पाँच लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के नजदीक ऐसी सड़कों का निर्माण वर्ष 2015 से ही अनिवार्य कर दिया गया है। इन सड़कों की खास बात ये है कि यह ज्यादा टिकाऊ होती है और भारी वजन सह सकती है। प्लास्टिक से सड़क बनाने वाले देशों की सूची में भारत अग्रणी देशों में शामिल है।  

सोम, 10 मई 2021 - 04:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Waste Plastic Roads, Roads, India, Indian Roads

Courtesy: BBC News