फोटो: Wikimedia
Viral Video: महिला ने पानी समझकर लगाईं ज़मीन पर छलांग
आजकल सोशल मीडिया महिला का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला जिसने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है, को आंखों का धोखा हो जाता है। महिला को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि स्विमिंग पूल में पानी है। महिला स्विमिंग करने के दूर से दौड़ते हुए आती है और स्विमिंग पूल में ज़ोरदार छलांग लगा देती है। अगले ही पल वह ज़मीन पर जाकर तेजी से गिरती है। क्योंकि पूल में पानी नहीं था।
Tags: Viral video, Woman, tremendous jump, water, swmming pool
Courtesy: Latestly News
फोटो: Healthunbox
वजन कम करने के लिए बार बार गर्म पानी पीना है हानिकारक
गर्म पानी पीने से वजन कम करने में काफी सहायता मिलती है। अगर जरूरत से अधिक गर्म पानी पिया जाए तो इससे सेहत को कई नुकसान होते है। अधिक बार गर्म पानी पीने से पेट व शरीर के अंदरूनी अंगों में जलन हो सकती है। बार बार गर्म पानी पीने से किडनी की कार्य क्षमता पर भी असर पड़ता है। रात को सोते समय गर्म पानी पीने से नींद में परेशानी होती है।
Tags: Warm Water, water, disease, Kidney
Courtesy: Zee News
फोटो: Patrika
गंदे पानी की के कारण से कैंसर का खतरा, गाजियाबाद में सैंपल फेल
यूपी के गाजियाबाद के कौशांबी की तीन सोसायटी में पानी की खराब क्वॉलिटी मिली है। यहां भूमिगत पानी मानक से अधिक दूषित पाया गया है। यहां पानी में क्लोराइड की मात्रा दोगुना और टीडीएस की मात्रा 4 गुना मिली है। ये पानी पीने से सोडियम, पोटैशियम और क्लोराइड बढ़ सकता है, जिससे कई परेशानियां हो सकती है। सोसायटी के ग्राउंड वाटर में हेवी मेटल की मात्रा बढ़ गई है जिसका मुख्य कारण इंडस्ट्रियल प्रदूषण माना जा रहा है।
Tags: Ghaziabad, water, water quality
Courtesy: news 18
फोटो: Daily News 360
पानी पीने से कम कर सकते हैं हाई बीपी
खराब लाइफस्टाइल के कारण हाईबीपी की समस्या होना काफी आम है। हाई बीपी के कारण कई परेशानियां हो सकती है। हाई बीपी को कम करने के लिए पानी पीना महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की एमडी डॉ. मोनिक वासरमैन का कहना है कि रोज आठ गिलास पानी पीने से शरीर से सोडियम बाहर निकलता है जो बीपी बढ़ाता है। क्रैनबैरी जूस का सेवन भी लाभदायक होता है। ये विटामिन सी में भी हाई होता है।
Tags: water, water intake, high bp, Blood Pressure
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: Skymet Weather
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश होने से सड़कों पर भरा पानी, उड़ाने हुईं डायवर्ट
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं जल्दी ही कई जगहों पर जाम और पानी भरने से दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर पानी भर गया। मानसून की पहली बारिश में ही कई सड़कें तालाब की तरह नजर आने लगीं। बारिश के कारण सुबह में दिल्ली आने वाली दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया। दो उड़ानों को अमृतसर और जयपुर डायवर्ट किया गया है।
Tags: Delhi, MONSOON, water, rain, Flight
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Jansatta
पानी कम पीने के कारण हो सकती है खुजली की समस्या, त्वचा होने लगती है ड्राई
पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी है। हमारे शरीर में 60 फीसदी केवल जल की मात्रा होती है। खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से मुख्य कारण पानी की कमी माना जाता है, आपके शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा ड्राई होने लगती है, जिसके कारण त्वचा बहुत ही खींची खींची रहती है और उस में खुजली होती है। पानी की कमी के कारण होठों पर भी डेड स्किन जमने लगती है और होंठ फट जाते हैं।
Tags: water, Dead Skin, Dry Skin, Lips
Courtesy: News18
फ़ोटो: My Upchar
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी का करें सेवन, तुरंत दिखते हैं फायदे
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी सबसे ज्यादा असरदार है। और गुनगुने या हल्के गर्म पानी में शहद मिलाएं और उसमें आधा नींबू डालकर पी लें। सुबह खाली पेट शहद और नींबू वाला गर्म पानी पीने से तेजी से असर दिखता है। वर्कआउट के साथ इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। यह आपके पाचन में सुधार करने में मदद करता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, और सबसे जरूरी बात यह है कि ये पेट की चर्बी को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है।
Tags: Weight Loss, LEMON, water, Honey, Metobolism
Courtesy: Hindustan
फोटो: Jansatta
यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये रामबाण नुस्खे
यूरिक एसिड की समस्या में सुबह खाली पेट नियमित रूप से एक ग्लास बथुए के पत्तों का जूस पियें। जूस पीने के दो घंटे बाद कुछ ना खाएं। अपने खाने में विटामिन सी युक्त आहारों को शामिल करें। ऐसा करने से यूरिक एसिड हमेशा कण्ट्रोल में रहेगा। दिन भर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पीएं। रोजाना 2 से 3 अखरोट का सेवन करें। नियमित रूप से एक सेब खाने से यूरिक एसिड कण्ट्रोल में रहता है।
Tags: URIC ACID, vitamin c, Apple, water
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फ़ोटो: The Hindu
कर्नाटक के रायचूर शहर में दूषित पानी पीने से एक व्यक्ति की हुई मौत, 62 अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के रायचूर शहर में दूषित पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 23 बच्चों सहित 62 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिम्स के अधीक्षक डॉ भास्कर ने कहा कि 62 लोगों को उल्टी और दस्त के बाद शरीर में पानी की कमी की वजह से भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकार ने स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, लेकिन निगम ने दूषित पेयजल की आपूर्ति की है।
Tags: karnatak, water, Municipality, Dead
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: ichowk
महिलाओं में बना रहता है यूटीआई के संक्रमण का खतरा, इन उपाय से हो सकता है बचाव
यूटीआई में मूत्रमार्ग व मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूटीआई होने का जोखिम अधिक होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगभग 55-60 फीसदी महिलाओं को जीवन में कभी न कभी यूटीआई का सामना करना पड़ सकता है। इसमें पेशाब में जलन,पेट में तेज दर्द जैसी समस्याओं के साथ तेज बुखार होता है। यूटीआई से बचे रहने के लिए ज्यादा पानी पीना और साफ सफाई के साथ रहना सबसे फायदेमंद तरीका माना जाता है।
Tags: Health, UTI, doctor, water, Hygene
Courtesy: Amar ujala