African Swine Flu

फोटो: India TV News

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू: केरल के वायनाड में अब तक मारे गए 190 सूअर

केरल के वायनाड जिले में दो सुअर फार्मों में अब तक 190 सूअरों को मारा जा चुका है। जिले में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जिला प्रशासन ने आज कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि चीजें नियंत्रण में हैं। भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान से परीक्षण रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद सूअरों को मारना शुरू किया गया। 

सोम, 25 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: African Swine Flu, Kerala, Wayanad, district administration, pigs cilled

Courtesy: Jagran News

African Swine Fever

फोटो: India TV News

केरल के वायनाड में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला

केरल के वायनाड जिले के मनंतावडी में दो खेतों से अफ्रीकी स्वाइन बुखार का मामला सामने आया है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में सैम्पल्स की जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'अब जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरे फार्म के 300 सुअरों को मारने के निर्देश जारी किए गए हैं।' विभाग के मुताबिक इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: African Swine Fever, reported, Kerala, Wayanad

Courtesy: Jetvital

 Noro Virus

फोटो: National Foundation for Infectious Disease

केरल में नोरोवायरस के मामलों की हुई पुष्टि

केरल के वायनाड में नोरोवायरस का मामला सामने आया है। मामलों की पुष्टि के बाद केरल सरकार ने वायरस के खिलाफ ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए है। ये संक्रामक वायरस है जिसमें डायरिया, उल्टी, मतली और पेट दर्द होता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इसका खतरा बढ़ जाता है। वहीं विभाग को इस वायरस को रोकने के लिए प्रयास करने के व सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Kerala, Wayanad, norovirus

Courtesy: Zee News

Rahul Gandhi abs viral picture

फोटो: Rajeev Shukla Twitter

राहुल गांधी के एब्स देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे मांग रहें हैं फिटनेस टिप्स

राहुल गांधी की एक एब्स वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर राहुल गांधी के केरल दौरे के दौरान मछुआरों के साथ समुद्र में गोता लगाने के बाद की है। इसमें उनकी टी-शर्ट के अंदर से उनके एब्स नज़र आ रहें हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग राहुल गांधी से फिटनेस टिप्स देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी राहुल गांधी की फोटो पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी के ऐब्स भी हैं? यह उनके समुद्र में… read-more

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 08:08 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Rahul Gandhi, Kerala Congress M, Wayanad, Fishermen

Courtesy: Indiatimes