Google Doodle

फोटो: Times Now News

गूगल ने जनवरी 17 को डूडल बनाकर लोगों से की टीका लगवाने और मास्क पहनने की अपील

पूरी दुनिया में फैलती कोरोना महामारी के बीच गूगल ने जनवरी 17 को एक विशेष एनिमेटेड डूडल बनाकर लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने की अपील की है। इस डूडल में सभी अल्फाबेट्स मास्क पहने और वैक्सीनेशन करवाने के बाद खुशी मनाते नज़र आ रहे हैं। गूगल ने अपने डूडल पेज पर "टीका लगवाएं, मास्क पहनें और जीवन बचाएं" का सन्देश भी लिखा है। बता दें, 15 से अधिक आयु वाले बच्चों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।  

सोम, 17 जनवरी 2022 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Google Doodle, vaccinated, wear mask

Courtesy: Latestly News

Health ministry advised people to wear mask at home

फोटो: Dainik Jagran

संक्रमण रोकने के लिए घर में भी मास्क पहनने की जरुरत: स्वास्थ्य मत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अप्रैल 26 को कोरोना संक्रमण फैलने पर लोगों से घर पर मास्क लगाने की नसीहत दी है। स्वास्थ मंत्रालय ने सेल्फ आईसोलेशन वाले मरीजों से मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की बात कही ताकि कोरोना संक्रमण वाली चेन को तोड़ा जा सके। एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें कोरोना मामले को कम करेने के लिए अस्पताल में मिल रहे संसाधनों का सही इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Health Ministry, wear mask, AIIMS

Courtesy: Dainik Jagran