फोटो: Aajtak
हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
शिमला में मौसम कार्यालय ने आज पूरे हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की 'पीली चेतावनी' जारी की। राज्य में आज से बारिश की शुरुआत हो सकती है जो शनिवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान, निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। मई 16 को प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
Tags: weather department, issues, yellow alert, rain, Himachal Pradesh
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Jagran Images
अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर होगा चक्रवात आसनी का निर्माण: मौसम विभाग
मौसम कार्यालय ने मार्च 16 को जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर के ऊपर बने एक कम दबाव के क्षेत्र में एक चक्रवात में तेज होने के आसार है। पूर्वानुमान के मुताबिक यह चक्रवात बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ सकता है। मौसम प्रणाली को उम्मीद है कि यह चक्रवाती तूफान मार्च 21 तेज होने के साथ मार्च 22 तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।
Tags: cyclone asani, weather department, Bengal
Courtesy: The Print
फोटोः Skymet Weather
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के इलाकों में दी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड और ब्रज इलाके में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सितंबर 15 को चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरय्या, जालौलन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं सितम्बर 16 को फर्रुखाबाद, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
Tags: Uttar Pradesh, Heavy Rain, weather department
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटोः Patrika
उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में सितंबर 14 को मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में सितम्बर 17 तक बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। वहीं कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून के देरी से आने के कारण बारिश होने का समय बढ़ गया है।
Tags: Uttarakhand, weather department, HEAVY RAINFALL, yellow alert
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Times Of India
काले बादलों की चपेट में आई दिल्ली, सुबह से ही बारिश जारी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से एक बार फिर भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सुबह से कई इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तोशाम, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
Tags: delhi weather updates, Rain Fall, weather department
Courtesy: Newstrack