फोटो: Latestly
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी की हीटवेव चेतावनी
IMD ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए आज (22 मई) के लिए हीट वेव चेतावनी जारी की है। राजधानी के कई हिस्सों में मई 21 को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया था। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में दिन के दौरान तेज हवाओं (25-35 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की स्थिति के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की… read-more
Tags: heatwave, delhi ncr, IMD, Temperature, weather forecast
Courtesy: India TV
फोटो: Navbharat Times
दिल्ली में भारी बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित, कुछ इलाकों में बिजली गुल
दिल्ली में मई तीन को भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और राजधानी की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। सफदरजंग वेधशाला, दिल्ली का प्राथमिक मौसम स्टेशन, सुबह 8:30 से शाम 5:30 के बीच 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नौ डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह धुंध छाई रही।
Tags: Delhi, weather forecast, rainfall, imd alert
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Mint
अक्टूबर के महीने में भी इन राज्यों में हो रही भारी बारिश
अक्टूबर के महीने में भी देश के लगभग पांच राज्यों में मॉनसून के कारण बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सुपर चक्रवात 'नोरु' के कारण मॉनसून की वापसी में देरी हो रही है। इस कारण उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि ये दौर अक्टूबर 13 तक रूक सकता है।
Tags: weather forecast, IMD, IMD Forecast
Courtesy: Zee News
फोटो: Business Today
बारिश के बाद बदला दिल्ली का मौसम, फॉग होने की शुरूआत
दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण मौसम बदल गया है। सितंबर महीने में ही सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी काफी असर हुआ है। दिल्ली के रिंग रोड, एयरपोर्ट, सफदरजंग, अक्षरधाम मार्ग आदि इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर से कम रही है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली है।
Tags: Delhi, New Delhi, weather forecast, rainfall
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Aajtak
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया है भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में होने वाली भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कुछ राज्यों में अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले राज्यों में तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल,जम्मू कश्मीर,यूपी,उत्तराखंड सहित कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां भारी बारिश होगी और कई जगह भारी बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। यह अलर्ट सितंबर 3 से आगामी 4 दिनों के लिए है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका है।
Tags: weather forecast, Red Alert, heavy rains, North East India
Courtesy: Indiatv
फोटो: India TV News
सुबह हुई बारिश ने दी गर्मी से राहत, मौसम सुहाना: दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी देखी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ‘राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को भी राजधानी के लग अलग हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है।
Tags: Delhi, heavy rains, weather forecast
Courtesy: News 18
फोटो: AajTak
दिल्ली में मौसम विभाग ने जताई बारिश और गरज की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जुलाई नौ को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान यह तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों के लिए गरज के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है।जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसदी दर्ज की गई है।
Tags: IMD, delhi weather, WEATHER, weather forecast
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Indian Express
मुंबई के कोलाबा में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश
मुंबई में तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 227.8 मिमी पानी अबतक मुंबई में गिरा है। वहीं कोलाबा में बारिश ने बीते आठ वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जुलाई में यहां 227.8 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। वहीं सांताक्रूज में 175 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने मुंबई की बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पूर्व मौसम विभाग ने जून 30 को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।
Tags: Mumbai, Mumbai rain, Mumbai Rains, weather forecast
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mint
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, आसमान में छाए बादल
दिल्ली एनसीआर में जुलाई दो को बारिश होने की संभावना है। यहां आसमान में बादल छाए हुए है, वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है। अब तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम यानी 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। जुलाई दो को यहां 34 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने जुलाई सात तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। यहां हवा में नमी का स्तर 84 से 93 प्रतिशत रहा है।
Tags: Delhi-NCR, weather forecast, delhi weather updates, rainfall
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Hans India
उत्तराखंड में भारी बारिश, राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित
उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे से यहां काफी तेज बारिश हो रही है। यहां बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। कई गावों में बिजली चली गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश नैनीताल जिले में 265.8 मिलीमीटर दर्ज हुई है। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे गिर चुका है। विभाग ने चारधाम के श्रद्धालुओं को भूस्खलन और भूधंसाव की चेतावनी दी है।
Tags: Uttarakhand Floods, Dehradun, Uttarakhand, weather forecast
Courtesy: News 18 Hindi