Wedding Insurance

फोटो: Palpalindia.com

कोरोना के दौरान कैंसल हुई शादी तो Wedding Insurance से मिलेगा 10 लाख तक का कवर

कोरोना की वजह से अगर शादी का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ता है तो इश्योरेंस कंपनी आपको उसकी भरपाई करेगी। भारत में आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड, फ्यूचर जनराली, एचडीएफसी अर्गो, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस मुहैया करा रही हैं। अगर आपने 10 लाख रुपए का वेडिंग इंश्योरेंस कराया है तो आपको 7,500 से 15,000 रुपए तक का प्रीमियम देना होता है। प्रीमियम आपके इंश्योर्ड राशी से सिर्फ 0.7 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक ही लगता है। 

शनि, 01 जनवरी 2022 - 07:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Wedding, Wedding Insurance, Coronavirus

Courtesy: Zee News Hindi