Weekend Curfew

फोटो: Zee News

दिल्ली में कोरोना पाबंदियों को हटाने की मांग हुई तेज़, आज होगी डीडीएमए की बैठक

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इसके चलते अब वहां लगी पाबंदियो को हटाने की मांग भी तेज हो गई है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के व्यापारियों ने जनवरी 25 को ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू का विरोध किया। वहीं जनवरी 27 को डीडीएमए की बैठक होनी है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। केजरीवाल सरकार भी इस बैठक में बड़ी कक्षाओ को खोलने का प्रस्ताव दे सकती है।

गुरु, 27 जनवरी 2022 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi, DDMA, weekend curfew, India

Courtesy: Amar Ujala

Delhi curfew

फोटो: The Economic Times

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू से राहत नहीं, उपराज्यपाल ने नहीं किया बदलाव

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू से अभी राहत की उम्मीद नहीं है। कोविड 19 के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जनवरी 21 को ठुकरा दिया है। उपराज्यपाल ने यहां प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ के साथ दोबारा खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा बाजारों को ऑड ईवन फॉर्मूले के आधार पर ही खोलने के निर्दे दिए गए है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: covid 19, weekend curfew, Delhi Government

Courtesy: Aajtak News

delhi curfew

फोटो: Aajtak

दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार का फैसला

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। जनवरी चार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बैठक के बाद बताया कि शनिवार और रविवार कर्फ्यू लगेगा। सरकारी दफ्तरों और निजी ऑफिसों में 50% कर्मचारियों के साथ काम होगा। हालांकि बसों और मेट्रों में 50% फॉर्मूला लागू नहीं किया गया है। ये पूरी क्षमता के साथ ही चलेंगी मगर मास्क के बिना किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। 

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: omicron, weekend curfew, DDMA

Courtesy: Amar Ujala

Lockdown

फ़ोटो: Punjab kesari

रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के बाद कर्नाटक में वीकेंड व नाइट कर्फ्यू का एलान

एक दिन में रिकॉर्ड 21,794 कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आने के बाद राज्य की येदुरप्पा सरकार ने नाइट कर्फ्यू व वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। राज्य के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने जानकारी दी है कि रात नौ से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा व शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा व सभी नए नियम अप्रैल 21 से राज्यभर में लागू कर दिए जाएंगे।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Karnataka CM, Night Curfew, weekend curfew

Courtesy: Punjab kesari

Delhi Curfew

फोटो: The Indian Express

दिल्ली: सरकार ने अप्रैल 19 से अप्रैल 26 अप्रैल तक की कर्फ्यू की घोषणा

दिल्ली में अप्रैल 19 की रात से अप्रैल 26 तक पूर्ण कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत पहुंच गई है, जिसका मतलब है कि हर तीसरा कोरोना सैंपल संक्रमित पाया जा रहा है। बता दें, बीते रविवार दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 24,375 कोविड मामले सामने आए और 167 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गयी है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 03:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi Corona, Coronavirus, weekend curfew, curfew

Courtesy: Ndtv Hindi News

Weekend Curfew

फोटो: Business Standard

दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने की राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वीकेंड के दौरान राजधानी में सभी शॉपिंग मॉल,स्पा,ऑडिटोरियम और जिम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट और होटल में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी और सिनेमा हॉल 30% क्षमता के साथ ही चलाए जाएंगे। शादियों पर कोई रोक नहीं होगी, लेकिन कर्फ्यू पास लेना होगा। सभी जरूरी सेवाओं और होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी। हर जोन में प्रतिदिन… read-more

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 05:10 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi Government, CM Arvind Kejriwal, Announcement, weekend curfew

Courtesy: Aajtak News