Cherry

फोटो: Healthunbox

चेरी खाने से दूर भागेगा मोटापा

चेरी खाने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। एंटऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर चेरी फैट बर्न करने में मदद करती है। इसमें कैलोरी काफी कम और मोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है, जिसे खाकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसमें मौजूद एंथोसायनिन एंटीऑक्सीडेंट खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते है। ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक है। सूजन की समस्या से निजात दिलाने में इसका उपयोग कारगर है।

शुक्र, 15 जुलाई 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Cherry, Weight Control, Anti oxidant, vitamic C

Courtesy: Zee News

diet

फोटो: Tony Robbins

वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, जल्दी होगा फायदा

वजन बढ़ाने के लिए जरुरी है कि अपने खानपान पर ध्यान दिया जाए। वजन बढ़ाने के लिए आलू को डाइट में शामिल करें क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है तो वजन बढ़ाने में मददगार है। सैचुरेटेड फैट युक्त घी में भी कैलोरी की मात्रा होती है जिससे वजन बढ़ने में मदद मिलती है। मुट्ठी भर किशमिश खाने से भी वजन बढ़ता है। अंडा और केला भी वजन बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होता है।

शनि, 18 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Health, INCREASE WEIGHT, Weight Control, healthy diet

Courtesy: Zee News

hunger control

फोटो: Whole Intent

वजन कम करने में सहायक है ये आइटम्स, भूख करते हैं कम

भूख पर काबू पाने के लिए जरुरी है कि आप अंडा खाएं जो एपेटाइट बूस्ट करने वाले हार्मोन को कमजोर करता है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। सेब सोल्यूबल फाइबर और पेक्टिन से भरपूर होता है, जो अधिक भूख लगने से रोकता है। डार्क चॉकलेट खाने से भी लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। मिनरल, प्रोटीन और विटामिन युक्त दही खाने से भी भूख काफी समय के लिए मिट जाती है।

सोम, 16 मई 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: health care, Weight Control, weight

Courtesy: Zee News

Food Photo

फोटो: Cosmopolitan

इंस्टाग्राम पर खाने की फोटो शेयर करने से बढ़ सकता है वजन: रिसर्च

रिसर्चर्स का सुझाव है कि जो लोग अपनी कैलोरी काउंट को कम करना चाहते हैं उन्हें खाने की फोटो नहीं लेनी चाहिए। जर्लन एपोटाइट में प्रकाशित स्टडी में सामने आया कि खाने की फोटो लेने के बाद इसे खाने में अधिक आनंद आता है और उसे दूसरी बार खाने की इच्छा होती है। स्टडी के मुताबिक खाने की फोटो लेने से दिमाग में भोजन को देखने का तरीका बदल जाता है और खाने की इच्छा भी बढ़ जाति है। 

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: health care, Weight Control, INCREASE WEIGHT, Weight Loss

Courtesy: TV9 BHARATVARSH