फोटो: Style craze
वजन को कम करने के लिए करें पपीते के बीजों का इस्तेमाल
पपीते के बीजों में भरपूर मात्रा में मोनेसैचुरेटेड फैट मौजूद होता है जो शरीर में से बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने का काम करता है। इसके अलावा ये हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम करता है। पपीते के बीज में पाया जाने वाला फाइबर शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में सहायक होता है। इसके अलावा ये बीज शरीर का मेटाबॉल्जिम को ठीक रखने में मदद करते हैं। रोज़ाना इनका सेवन करने से वजन कम होगा।
Tags: papaya seeds, Weight Loss, cholesterol
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Amezon
वजन और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करती हैं अमरुद की पत्तियां
नियमित रूप से अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में अल्फा ग्लूकोसिडेज नाम के एंजाइम की गतिविधि कम होती है। इससे रक्त में ग्लूकोज सही तरीके से कार्य करता है। अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में सुक्रोज और माल्टोज की मात्रा नियंत्रित रहती है, जिससे ब्लड शुगर कम होती है। वजन कम करने के लिए रोज़ाना अमरुद के पत्तों का सेवन करें। इसमें मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड शरीर में कार्बोहाइड्रेट बढ़ने से रोकते हैं।
Tags: guava leaves, Weight Loss, blood sugar
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Amezone
स्वस्थ रहने के लिए रोज़ करें सौंफ के पानी का सेवन
नियमित रूप से सौफ का पानी पीने से बदहजमी, एसिडिटी और पेट में गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है। जी मिचलाने और उल्टी जैसा लगने पर सौंफ का पानी पीना चाहिए। अगर आप पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोज़ाना सौंफ के पानी का सेवन करें। वजन कम करने के लिए सुबह उठकर खाली पेट सौंफ का पानी पियें। इसे पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जोकि फैट को जल्दी बर्न करने में मदद करता है।
Tags: drinking fennel water, stomach peoblem, Weight Loss
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Wpage
पेट की चर्बी कम करने में असरदार है फिस्ट डाइट
आजकल फिस्ट डाइट का जमाना है, यानी जितना मुट्ठी में आ जाए उसका सेवन करें। वजन या पेट की चर्बी को कम करने के लिए ये डाइट काफी लाभदायक होती है। इसके अलावा डाइट में खाने पीने में संतुलन बनाए। फास्ट फूड से दूरी बनानी चाहिए। अंडा, मछली जैसी प्रोटीन भरपूर खाना खाएं। ड्राई फ्रूट्स, जैतून का तेल, एवोकाडो भी खाना चाहिए। स्वीट्स या चॉकलेट जैसी चीजों से भी दूर रहना चाहिए।
Tags: Diet, health care, Weight Loss, bellyfat
Courtesy: Zee News
फोटो: The Health Site
वजन को कम करने के लिए रोज़ाना पियें नेटल टी
रोज़ाना नेटल टी का सेवन करने से वजन कम होता है। नेटल टी शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकालने में सहायक होती है। रोज़ना इसे पीने से शरीर की कैलोरीज बर्न होती है और शरीर में फैट जमा नहीं हो पाता है। नेटल टी बनाने के लिए बिच्छू बूटी की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें। अब इसे बंद करके थोड़ी देर के लिए ढक दें। एक मिनट बाद आप इस चाय को छानकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पियें।
Tags: nettle tea, health benefits, Weight Loss, Honey
Courtesy: Newstrack
फोटो: IndiaMart
फाइबर से भरपूर फूल है रागी, वजन घटाने में है मददगार
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है कि डाइट में रागी जैसे अनाज को शामिल किया जाए। रागी को नचनी भी कहा जाता है जो कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन जैसे गुणों से युक्त है। इसे खाने से वेट लॉस के साथ कैलोरी कम करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से पाचन गति धीमी होती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है। रागी के आटे में फैट काफी कम मात्रा में होता है।
Tags: Finger Millet, Health, weight, Weight Loss
Courtesy: news 18
फोटो: Inkhabar
सेहत के लिए वरदान है ठंडा दूध, जानें इसके फायदे
गर्म की जगह ठंडा दूध पीने के भी कई फायदे होते है। ये वजन कम करने में सहायक है क्योंकि इसे पीने से कैलोरी बर्न होती है। इसे पीने से पेट भरा रहता है और ओवर ईटिंग से बचाव होता है। ठंडा दूध पेट को ठंडा रखने के साथ एसिडिटी की समस्या से छुटकारा दिलाता है। ठंडे दूध को एनर्जी ड्रिंक के तौर पर पी सकती है, जो इंस्टेंट एनर्जी देते है।
Tags: cold milk, Milk, Weight Loss, calories
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: My Upchar
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी का करें सेवन, तुरंत दिखते हैं फायदे
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी सबसे ज्यादा असरदार है। और गुनगुने या हल्के गर्म पानी में शहद मिलाएं और उसमें आधा नींबू डालकर पी लें। सुबह खाली पेट शहद और नींबू वाला गर्म पानी पीने से तेजी से असर दिखता है। वर्कआउट के साथ इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। यह आपके पाचन में सुधार करने में मदद करता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, और सबसे जरूरी बात यह है कि ये पेट की चर्बी को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है।
Tags: Weight Loss, LEMON, water, Honey, Metobolism
Courtesy: Hindustan
फोटो: The Indian Express
मोटापा कम करने के लिए करें अदरक और काला नमक का सेवन
अदरक और काला नमक साथ में खाने से पेट की समस्या से राहत मिलती है। इससे गैस की परेशानी दूर होती है। ये वजन कम करने में मददगार होता है क्योंकि ये मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है। अदरक एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होती है। ये शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के साथ शरीर से टॉक्सिक मेटिरियल को बाहर निकालता है। ये डेड स्किन से छुटकारा देने में मददगार होता है।
Tags: health care, Weight Loss, Ginger, Health Tips
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan
तुलसी के पत्ते और काली मिर्च के सेवन से घटा सकते हैं अपना वजन
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो काली मिर्च और तुलसी का सेवन करें। ये बॉडी से फैट कम करती है। दरअसल तुलसी पत्ते और काली मिर्च में फाइबर, विटामिन सी, के, ए, कैल्शियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें स्वस्थ वसा भी पाया जाता है। तुलसी पत्ते और काली मिर्च के सेवन से आपका चयापचय दर तेज हो सकती है, जिससे भोजन का पाचन अच्छे से हो सके।
Tags: Health, Weight Loss, Black Pepper, Tulsi
Courtesy: Onlymyhealth