फोटो: Navbharat Times
CWG में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने दिलाया चौथा मेडल, सिल्वर पर कब्जा
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल मिला है। यहां बिंदियारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। उन्होंने 55 किलो वर्ग में 86 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 202 रहा। बिंदियारानी देवी पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेली है। उन्होंने जीत के बाद कहा कि ये मेरे जीवन की शानदार परफॉर्मेंस थी। बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में अबतक चार पदक मिल चुके है।
Tags: CWG, CWG 2022, Weightlifting, Medal
Courtesy: AajTak
फोटो: One India
Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में भारत के महादेव सरगर ने जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के संकेत महादेव सरगर देश को गर्वान्वित करते हुए 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 248 किलोग्राम के साथ भारत के लिए पहला रजत पदक दिलाया है। उनकी इस जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'संकेत सरगर का अद्भुत प्रयास, उनका रजत पदक जीतना कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए शानदार शुरुआत है. उनको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
Tags: PM Modi, Silver Medal, Weightlifting, commonwealthgames2022, Sanket Mahadev Sargar
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
राष्ट्रमंडल खेल: मीराबाई चानू ने अपनी अजेयता का परिचय देते हुए जीता भारत के लिए स्वर्ण
मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा के दौरान अजेय रहीं। उन्होंने जुलाई 29 को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ओलंपिक पदक विजेता चानू ने कुल 201 किलो वजन उठाकर विरोधियों को पछाड़ दिया, जो खेलों में एक नया रिकॉर्ड है। मैरी रानिवोसोआ ने स्नैच में 76 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 96 किलोग्राम के साथ कुल 172 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता।
Tags: Commonwealth Games 2022, Mirabai Chanu, wins gold medal, Weightlifting
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Republicworld
मीराबाई चानू की पिज्जा की ख्वाहिश पर Dominos ने किया लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का ऐलान
देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के दूसरे दिन भारत को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक हासिल कर भारत को 21 साल बाद रजत पदक दिलाया। मीराबाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से पिज्जा नहीं खाया है। इस बात पर डॉमिनोज ने चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने की घोषणा की है।
Tags: Weightlifting, Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, India, DominosIndia
Courtesy: NDTV Hindi