Parrot Cycling

फोटो: Pipa News

वायरल हुआ साइकिल चलाते हुए तोते का वीडियो

सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते हुए तोते का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तोता टेबल पर रखी एक छोटी सी साइकिल पर आकर बैठता है और बड़े आराम से उसे चलाने लगता है। तोते के इस अनोखे अंदाज से लोग हैरान हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Parrot, Cycling, weird news, Viral video

Courtesy: News 18 Hindi

Woman Breastfeed Husband

फोटो: New York Post

पत्नी ने पति को मजबूरी में कराया स्तनपान, साझा किया अनुभव

अमेरिका में अलास्का की रहने वाली जेनिफर मां बनने के बाद बच्ची को स्तनपान नहीं करा पा रही थीं। जेनिफर के मुताबिक उनकी ब्रेस्ट में मिल्क डक्ट ब्लॉक होने के कारण दूध नहीं आ रहा था। इससे उसे काफी दर्द भी हो रहा था। इसके इलाज के लिए जेनिफर को मजबूरी में अपने पति को स्तनपान कराना पड़ा। उसके पति द्वारा स्तनपान करने के बाद मिल्क डक्ट का ब्लॉकेज खत्म हुआ, जेनिफर ने टिकटॉक पर अपना अनुभव भी साझा किया। 

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Breastfeed, Breast Milk Duct, weird news, Human Interest stories

Courtesy: Zee News Hindi

Gavel

फोटो: Quora

35 साल कोर्ट के चक्कर काटने के बाद शख्स को मिल न्याय

यूपी में मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 मुकीम अहमद ने धर्मपाल सिंह को 35 साल पुराने केस में सबूतों के अभाव के कारण बरी कर दिया। 85 साल के धर्मपाल सिंह, उनके भाई कुंवरपाल और एक अन्य व्यक्ति पर नवंबर 11, 1986 को अवैध कीटनाशक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान उसके भाई कुंवरपाल का पांच साल पहले ही देहांत हो गया। इस केस में धर्मपाल का के पैसे और समय का भी काफी नुकसान हुआ। 

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, Justice, weird news

Courtesy: News 18 Hindi

Data Operator

फोटो: News18 हिंदी

शख्स को 5 साल नौकरी में बिना कुछ किए मिलती रही सैलरी और प्रमोशन

एक शख्स ने सोशल साइट Reddit पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 5 साल तक नौकरी के दौरान कुछ भी काम नहीं किया, फिर भी सैलरी हाइक और प्रमोशन मिलता रहा। कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को कोड जनरेट करना नहीं आता था, इसलिए उसने फ्रीलांसर को हेयर किया था और वही कोड जनरेट करता था, जिससे उसका काम आसानी से हो जाता था। उसने साल 2015 में डाटा एंट्री की जॉब पर कंपनी ज्वाइन की थी। 

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 08:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: weird news, Human Interest stories, promotion

Courtesy: abp News

शख्स ने प्रेशर कुकर से बनाई कॉफी मशीन, वायरल हुआ वीडियो

ग्वालियर के एक शख्स ने प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से कॉफी मशीन बनाई है। इस शख्स के जुगाड़ को देख हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फूड ब्लॉगर विशाल द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: weird news, Human Interest stories, Coffee, Pressure Cooker

Courtesy: NDTV News

Dinosaur egg

फोटो: Hindustan News Hub

सात करोड़ साल पुराने अंडे में मिला डायनासोर का बच्चा

चीन के जियांगशी प्रांत में वैज्ञानिकों को करीब सात करोड़ साल पुराना डायनासोर का एक दुर्लभ अंडा मिला है, इस अंडे में से वैज्ञानिकों को डायनासोर का भ्रूण भी मिला है। जानकारी के मुताबिक डायनासोर का यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले विशेष प्रजाति के डायनासोर हुआ करते थे। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भ्रूण कुछ ही दिनों में अंडे से बाहर आने वाला था। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dinosaur, Human Interest stories, weird news

Courtesy: News 18 Hindi

Shrikant Sharma

फोटो: Amar Ujala

यूपी के ऊर्जा मंत्री का बयान- 24 घंटे बिजली चाहो तो राधे राधे बोलो

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिसंबर 21 को हाथरस के सादाबाद में जन विश्वास यात्रा के दौरान एक अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे बिजली चाहो तो राधे राधे बोलो, बिना व्यवधान बिजली चाहो तो राधे राधे बोलो। उन्होंने यहां तक कहा कि जो राधे राधे नहीं बोलेगा उसकी बिजली कट जाएगी। जन विश्वास यात्रा के दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 03:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, politics, Shrikant Sharma, weird news

Courtesy: Zee News Hindi

Metaverse Wedding

फोटो: The New York Times

मेटावर्स के जरिए इस कपल ने रचाई भव्य शादी

आज के समय में कई काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं लेकिन अमेरिका के एक कपल ने मेटावर्स के जरिए ऑनलाइन शादी भी की है। अमेरिका में 60 वर्षीय ट्रेसी और 52 वर्षीय दवे गैगनॉन ने हाल ही में मेटावर्स शादी का आयोजन किया। इस शादी को लोग ऑनलाइन ही शामिल हुए और गिफ्ट्स भी दिए। इस कपल के मुताबिक मेटावर्स शादी में भी उन्हें रियल शादी का अनुभव हुआ और इससे इसने उन्होंने काफी पैसे भी बचाए। 

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 08:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Metaverse, Online Wedding, Human Interest stories, weird news

Courtesy: News 18 Hindi

Dogs in Kabul

फोटो: Daily Mail

अफगानिस्तान में कुत्तों को दी जा रही ड्रग्स, जानें इसकी वजह

अफगानिस्तान में कुत्तों को ड्रग्स दिए जाने का मामला सामने आया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में बड़ी संख्या में कुत्तों को ड्रग्स दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लोगों को ठंड से बचाने के लिए किया जा रहा है। लोगों के पास कड़ाके की ठंड में खुद को गर्म रखने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में कुत्तों को ड्रग्स देकर लोग उन्हें अपने पास सुलाते हैं, जिससे शरीर को गर्म रखा जा सके। 

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Afghanistan, Drugs, weird news, Human Interest stories

Courtesy: Hindustan News

Guinness World Record

फोटो: Janta Se Rishta

63 किलो की महिला को दाढ़ी से उठाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एंटानास कोंट्रीमास ने अपनी दाढ़ी से 63 किलोग्राम वजनी महिला को उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ एंटानास  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है। लोग इस खतरनाक वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। 

सोम, 22 नवंबर 2021 - 04:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Guinness World Record, Human Interest stories, weird news, Viral video

Courtesy: Zee News Hindi