Well of Hell

फोटो: IndiaTimes.com

"वेल ऑफ हेल" में गए वैज्ञानिक ने कहा, अभी स्टडी की है जरुरत

यमन के रेगिस्तान में एक कुआं है जिसे "नरक का रास्ता" कहा जाता है। ओमान केव एक्सप्लोरेशन के आठ वैज्ञानिकों ने इस कुएं में जाकर देखा और पाया कि यहां सांप और गुफाओं वाले मोती है। ये कुआं ओमान के पास है, जिसकी चौड़ाई 30 मीटर और गहराई लगभग 100-250 मीटर है। माहरा के जियॉलजिकल सर्वे और मिनरल रिसोर्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल सालाह बभैर ने इसे रहस्यमय स्थिति बताते हुए इस पर अधिक स्टडी करने की बात कही है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Well of hell, Yemen, Oman

Courtesy: Navbharat Times