फोटो: SSBcrack
CISF और CRPF के कमांडों करेंगे पश्चिम बंगाल के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा
गृह मंत्रालय के आदेशनुसार बंगाल में भाजपा के सभी 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 294 सीटों में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Tags: West Bengal Assembly Elections, BJP MLA, CRPF, CISF
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Nvp News
अपनी सीट हार जाने के बाद ममता बनर्जी कैसे बनेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के नतीजे ममता बनर्जी की टीएमसी के पक्ष में आने के बावजूद, नंदीग्राम से ममता की हार हुई हैं। ममता बनर्जी के विधायक का चुनाव हारने के बाद सीएम बनने के लिए विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है और सदस्य न होने की स्थिति में शपथ लेने के 6 माह के भीतर सदस्य बनना होगा। नियमानुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ बिना विधायक रहते ली जा सकती है।
Tags: West Bengal Assembly Elections, TMC, mamta banerjee, MLA, Chief Minister
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Economic Times
असम व बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मार्च 14 से असम व पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे पर शाह पहले असम के मार्घेरिटा और नाजिरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे फिर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस दौरान शाह बंगाल में राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले 129 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मिलेंगे। बता दें कि इस दौरान ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी असम में… read-more
Tags: Amit Shah, West Bengal Assembly Elections, Assam, West Bengal
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: One India
बंगाल के नंदीग्राम में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव भी होंगे शामिल
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान अब बंगाल के नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे। यह महापंचायत मार्च 13 के दिन बुलाई गई है जिसमें किसान नेता टिकैत व योगेन्द्र यादव शामिल होंगे व भाजपा के खिलाफ़ रणनीति बनाएंगे। किसानों द्वारा मार्च 12 से मार्च 14 तक बंगाल में महापंचायतें, रैलियां व जनसभाओं को आयोजित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि वो भाजपा को हराकर किसी अन्य दल को जिताना चाहते हैं। बता दें कि नन्दीग्राम से ही तृणमूल कांग्रेस… read-more
Tags: West Bengal Assembly Elections, mahapanchayat, Nandigram
Courtesy: Live Hindustan