Chandana Bauri

फोटो: The Indian Express

पश्चिम बंगाल चुनाव: झोपड़ी से निकलकर विधानसभा पहुंची बीजेपी की चंदना बाउरी

बंगाल चुनाव में टीएमसी के संतोष कुमार मंडल को 4,000 वोटों से हराकर एक दिहाड़ी मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी ने विधानसभा सीट हासिल की है।दस्तावेजों के मुताबिक चंदना बाउरी के पास तीन गाय और तीन बकरियों समेत 31,985 रुपये की कुल सम्पत्ति है। चंदना बाउरी ने बताया कि उन्हें यकीन नही था कि ऑनलाइन आवेदन के बाद उन्हें टिकेट मिलेगी, पर ऐसा हुआ और वो जीती भी। चंदना बाउरी के विधानसभा पहुंचने की कहानी ट्वीटर पर वायरल हो रही है। 

सोम, 03 मई 2021 - 12:17 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: West Bengal Election, West Bengal, BJP, TMC, Chandna Bauri MLA

Courtesy: Live Hindustan

PM Modi

फोटो: Mint

पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते वर्चुअल रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बंगाल में अप्रैल 23 को मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवली और दक्षिणी कोलकाता में चार रैलियां करेंगे। बता दें हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी जहां कम संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाषण सुन सकेंगें।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 07:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: pm modi speech, PM Modi, West Bengal Election

Courtesy: Zeenews

Rahul Gandhi

फोटो: Newsfolo

पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी ने स्थगित की सारी चुनावी रैलियां

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियों को स्थगित कर दिया है और दूसरे नेताओं को भी इस बारे में विचार करने की सलाह दी है। इस फैसले की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी। अप्रैल 14 को पहली बार राहुल गांधी ने बंगाल में कोई चुनावी रैली की थी। बता दें, पश्चिम बंगाल में तीन चरणों के मतदान होने बाकी हैं।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 05:36 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: West Bengal Election, Rahul Gandhi, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: BBC

Election commission

फ़ोटो: India Today

चुनाव आयोग के नए फैसले के अनुसार मतदान से 72 घन्टे पहले ही खत्म करना होगा चुनाव प्रचार

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने अहम फैसला लेते हुए आदेश दिया है कि आगामी तीन चरणों के मतदान से 72 घन्टे पहले ही चुनाव प्रचार प्रसार बन्द होगा। इसके पहले मतदान से 48 घन्टे पहले प्रचार पर रोक लगाई जाती थी। साथ ही नए आदेश के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह दस बजे तक राज्य में रैलियों और जनसभाओं पर भी प्रतिबंध भी लगा दिया है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 12:54 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Election Commission, Election Campaign, West Bengal Election

Courtesy: Outlook Hindi News

West Bengal Election

फोटो: Ipleaders Blog

पश्चिम बंगाल: पांचवे चरण के लिए मतदान हुए शुरू

पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के लिए 15,789 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू कर दिए गए हैं। 45 सीटों पर 342 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इस चरण में कुल 1.13 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और पहली बार मतदान करने वालों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: West Bengal, West Bengal Election, Mamata Banerjee, PM Modi

Courtesy: Ndtv

Election commission

फोटो: Youtube

माकपा ने भाजपा पर लगाया निर्वाचन आयुक्तों को अपने वश में करने का आरोप

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अप्रैल 15 को भाजपा पर निर्वाचन आयुक्तों को अपने वश में करने का आरोप लगाया है। माकपा ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में खासतौर पर पश्चिम बंगाल में आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे विवादास्पद करार दिया है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्तों को सरकार की ओर से प्रायोजित कोई पद स्वीकार करने से रोकने की मांग की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:38 PM / by Shruti

Tags: West Bengal Election, Assembly Elections, Election Commission, BJP, CPI

Courtesy: jagran news

Bengal assembly election

फोटो: DNA India

बंगाल विधानसभा चुनाव के मतदान को 90 देशों के लोगों ने देखा लाइव

बंगाल विधानसभा चुनाव के तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे हाई-वोल्टेज ड्रामा को अंतरराष्ट्रीय दर्शक मिल गए हैं, जिसे बंगाल के चौथे चरण के मतदान को 90 देशों के लोगों ने सीधा प्रसारण देखा है। इसमें मुख्य रूप से अरब, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के नागरिक शामिल थे। यह व्यवस्था इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम के तहत मतदान प्रक्रिया के लाइव फीड का लिंक भेज कर किया गया था।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 09:51 PM / by Shruti

Tags: West Bengal Election, International viewership, TMC, BJP, Assembly Elections

Courtesy: Jagran News

Mamta banerjee

फ़ोटो: Outlook india

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठेगी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के प्रचार पर निर्वाचन आयोग ने 24 घन्टे की रोक लगा दी है जिसके खिलाफ ममता ने धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, मैं अप्रैल 13 को दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी। गौरतलब है की आयोग ममता के नोटिस पर जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ था और कार्यवाही का आदेश दे दिया था।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 02:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mamata Banerjee, Election Commission, TMC, West Bengal Election

Courtesy: Outlook hindi news

Amit shah

फ़ोटो: Indian express

नतीजों के बाद ममता बनर्जी को इस्तीफे के लिए तैयार रहना होगा: अमित शाह

पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मई 2 के दिन ममता को अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि मई 2 के दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। जिसको लेकर भाजपा का दावा है कि वे तृणमूल कांग्रेस को इस चुनाव में शिकस्त दे देंगे। बता दें कि कुछ चरणों का मतदान अभी भी बाकी है।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 01:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Amit Shah, mamta banerjee, TMC, West Bengal Election

Courtesy: Punjab kesari news

EC sent notice to Mamata banerjee

फोटो: Moneycontrol

EC ने ममता बनर्जी को केंद्रीय बलों के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने अप्रैल 8 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में केंद्रीय बलों के खिलाफ कथित टिप्पणी करने की वजह से नोटिस जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार बनर्जी ने पूरी तरह निराधार, भड़काऊ और तीखे बयानों से चुनाव ड्यूटी में तैनात केंद्रीय बलों के खिलाफ टिप्पणी कर प्रथमदृष्टया भारतीय दंड-संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन किया है। एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा नोटिस है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने बनर्जी को वोट के लिए सांप्रदायिक अपील… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by Shruti

Tags: West Bengal Election, mamta banerjee, Election Commission, central forces

Courtesy: The Print News