फोटो: Navbharat Times
पश्चिम बंगाल हिंसा: हुगली के रिशरा में इंटरनेट सेवाएं निलंबित, निषेधाज्ञा अभी भी लागू
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित हुगली जिले में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच, इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं और रिशरा शहर में निषेधाज्ञा अभी भी लागू है। पुलिस ने कहा, जिले में कहीं से भी हिंसा या आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है। चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया, चीजें नियंत्रण में हैं और जिले में कहीं से भी किसी गड़बड़ी की कोई घटना नहीं हुई है।
Tags: West Bengal Violence, internet services suspended, prohibitory, hooghly district
Courtesy: India TV
फोटो: India TV News
हुगली में फिर भड़की हिंसा, ट्रेन सेवाएं बाधित: पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़पों के बाद, हुगली जिले में फिर से हिंसा भड़क उठी है, जिससे पूर्वी रेलवे के व्यस्त हावड़ा-बर्दवान मुख्य मंडल में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। अप्रैल तीन की रात करीब साढ़े दस बजे रिशरा रेलवे स्टेशन के पास स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब लोगों के एक समूह ने स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर देसी बम फेंकना शुरू कर दिया।
Tags: West Bengal Violence, hooghly, Stone Pelting, train services, disrupted
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: India TV News
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई हनुमान जयंती पर हिंसा की आशंका
हावड़ा हुगली हिंसा के कुछ दिनों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि हनुमान जयंती समारोह के दौरान राज्य में हिंसा भड़क सकती है। बनर्जी ने "हिंदू भाइयों" से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आग्रह किया। बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाल रहे हैं। हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर में जुलूस के दौरान लोगों के दो समूहों के… read-more
Tags: West Bengal Violence, Mamata Banerjee, hooghly howrah clashes, Hanuman Jayanti
Courtesy: ABP Live
फोटो: Patrika
बंगाल हिंसा पर कार्रवाई में सीबीआई दर्ज कर रही है एक के बाद एक एफआईआर
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भड़की हिंसा के मामले में सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुरुवार को दिल्ली पहुँच कर 9 एफआईआर दर्ज की। इसमें अभिजीत सरकार की हत्या का मामला भी शामिल है। खबर है कि सीबीआई आने वाले दिनों में एक और एफआईआर दर्ज करने जा रही है। फिलहाल सीबीआई द्वारा लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है। सारी डिटेल का ध्यान रखा जाए, इसलिए फॉरेंसिक टीम से भी संपर्क किया गया है।
Tags: West Bengal Violence, CBI inquiry, FIR
Courtesy: Newstrack
फोटो: The Hindu
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कर रहे है नंदीग्राम दौरा
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम क्षेत्र के केंडा मारी जलपाई गाँव का भी दौरा किया। जहाँ उन्होंने हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना। इसके बाद उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी राज्य में पहली बार चुनाव के बाद ऐसी हिंसा देखी है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर ध्यान दें।
Tags: West Bengal, West Bengal Violence, Post Poll Violence, Jagdeep Dhankhad, CM Mamata Banerjee
Courtesy: zee News
फोटो: Swarajya
बंगाल हिंसा पर जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद से ही हिंसा जारी है, जिसमे बीजेपी के कई कार्यकर्ता मारे गए। राज्य में लगातार हो रही हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हेस्टिंग्स कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया, और साथ ही अपने कई विधायकों को शपथ भी दिलवाई। इससे पहले हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात करके चिंता भी व्यक्त की थी।
Tags: West Bengal, Bengal BJP, TMC, West Bengal Violence
Courtesy: Aajtak News