फोटो: India TV News
वेस्टइंडीज ने की व्हाइट-बॉल कप्तानों के नए सेट की घोषणा; वनडे में कमान संभालेंगे शाई होप
वेस्टइंडीज ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कप्तानों के एक नए सेट की घोषणा कर दी है। शाई होप वन डे और रोवमैन पॉवेल को टी20ई की कमान सौंपी गई है। दोनों कप्तानों के लिए पहला काम मार्च में दक्षिण अफ्रीका का आगामी दौरा होगा, जहां आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दो मैचों के बाद वेस्टइंडीज का सामना 16 से 28 मार्च तक तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में प्रोटियाज से होगा।
Tags: West Indies, announce, white ball captains, Shai Hope, rovman powell
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan
टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, बाहर हुए रसेल, नरेन
वेस्टइंडीज ने आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए सितंबर 14 को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एक जहां निकोलस पूरन कप्तान के रूप में अपने पहले विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं रोवमैन पॉवेल को उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा दो अनकैप्ड खिलाड़ी यानिक कारिया और रेमन रीफर पदार्पण करेंगे। वहीं स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन टीम से बाहर हो गए हैं।
Tags: t20 world cup 2022, West Indies, announces, squad
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Cricket World
शाहरुख खान की टीम ने खेल के मैदान में रचा इतिहास
सीपीएल 2022 इस बार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए कई खुशखबरियां लाई है। वेस्ट इंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में किंग खान की महिला टीम का नाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इतिहास रच दिया है। टीम ने सीरीज के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स वूमेंस से था, जिसमें रोमांचक मुकाबले में राइडर्स ने 10 रनों… read-more
Tags: Shah Rukh Khan, srk, CPL 2022, West Indies
Courtesy: NDTV News
फोटो: Daily News 360
India vs West Indies T20: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पांचवें टी20 में दर्ज की धमाकेदार जीत
भारत ने पांचवें और अंतिम T20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया। फ्लोरिड में लॉडरहिल में खेले गए मैच में भारत ने 188 का स्कोर बनाया जिसके विपरीत वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में केवल 100 रन ही बना पाई। भारत के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक चार विकेट, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने अपनी इस शानदार जीत के साथ 4-1 से पांच मैचों की सीरीज़ को अपने नाम किया।
Tags: India, West Indies, Fifth t20, won series
Courtesy: Latestly News
फोटो: TOI
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे
आईसीसी ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के बाद सबसे छोटे प्रारूप के खेल की ताजा रैंकिंग जारी की। सूर्यकुमार यादव को तीन पायदान का फायदा हुआ है। वो पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अंकों के लिहाज से समझें तो सूर्यकुमार के पास 816 प्वाइंट्स हैं। वो बाबर की बराबरी करने से महज दो प्वाइंट पीछे हैं।
Tags: ICC, India, West Indies, Surykumar Yadav
Courtesy: Amar ujala
फोटो: News18
तीसरे मैच में अगर शिखर ने कड़े दो चौके, बना लेंगे नया रिकॉर्ड
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज में शिखर धवन नया इतिहास रच सकते है। जुलाई 27 को होने वाले तीसरे मुकाबले में शिखर दो चौके जड़ते ही 800 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। शिखर धवन से पहले कुल आठ खिलाड़ी ऐसे चौके लगा चुके है। बता दें कि सबसे अधिक चौके अबतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए है। उनके नाम 2016 चौके लगाने का रिकॉर्ड है।
Tags: Shikhar Dhawan, Cricket, one day cricket, West Indies
Courtesy: Zee News
फोटो: News Nation
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सौवें मैच में शाई होप ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है। होप ने सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 125 गेदों में शतक पूरा किया है। उनके इंटरनेशनल करियर का ये 13वां शतक है। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें श्रेयस अय्यर के हाथों 115 रनों पर आउट कराया। 100वें वनडे में शतक जड़ने वाले शाई दुनिया के 10वें बल्लेबाज है।
Tags: West Indies, BCCI, India, Shai Hope
Courtesy: AajTak
फोटो: IndiaTV News
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया, लगातार 10वीं सीरीज पर किया कब्जा
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से मात दी है। इस सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने बाबर आजम की अगुवाई में पहले खेलते हुए 275 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवर में 155 रन ही बनाकर ऑलाउट हो गई। बता दें कि सीरीज का अंतिम मुकाबला जून 12 को होगा।
Tags: Pakistan Cricket, Pakistan, babur azam, West Indies
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: ESPNcricinfo
वेस्ट इंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया 12 घंटे खेलने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने ब्रिजटाउन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में लगभग 12 घंटे यानी कुल 710 मिनट तक बल्लेबाजी कर 489 बॉलें खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस पारी में 82 ओवर खेलते हुए 17 चौकों की मदद से 160 रन बनाए। हालांकि इस पारी को अबतक की सबसे धीमी पारी कहा जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 507 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने भी 411 रन बना लिए है।
Tags: England, West Indies, Kraigg Brathwaite, Cricket
Courtesy: Sports
फोटो: Outlook India
भारत ने जीता तीसरा वनडे, 39 वर्षों बाद वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप
भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी 11 को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हरा कर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 169 रनों पर ढ़ेर हो गई। जीत में श्रेयर अय्यर की 80 रनों की पारी और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लेना काफी महत्वपूर्ण रहा।
Tags: Cricket, Rohit Sharma, West Indies, Indian Team
Courtesy: Jansatta