फोटोः FirstPost
टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी का ख़िताब दूसरी बार अपने नाम किया
दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल्स में कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर अपने करियर का 80-वां टाइटल जीता। इसी जीत के साथ जोकोविच ने रफ़ाएल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जोकोविच ने कनाडा के राओनिक को फाइनल्स में 1-6, 6-3 और 6-4 से मात दी।
Tags: Novak Djokovic, TENNIS, Western & Southern Open
Courtesy: DAINIK BHASKAR