फोटो: TOI
भारतीय कुश्ती महासंघ ने पहलवान विनेश फोगाट को किया निलंबित
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के अनुशासनहीन रवैये पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हे अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। हंगरी से सीधी टोक्यो पहुंची विनेश ने अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ रहने और ट्रेनिंग करने से माना कर दिया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक की जर्सी ना पहनकर नाइकी की जर्सी पहनी थी। कुश्ती महासंघ ने वीणेश को नोटिस का जवाब देने के लिए अगस्त 16 तक का समय दिया है।
Tags: Vinesh Phogat, WFI, sports, Tokyo Olympics
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Indian Express
सुशील कुमार को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकती है WFI
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पहलवान सागर के मर्डर केस में फंसे सुशील कुमार को अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते बाहर किया जा सकता है। फेडरेशन सुशील और महिला रेसलर पूजा ढांडा को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाने का इरादा बना रहा है। इसको लेकर अगले महीने मीटिंग होगी। WFI के एक अधिकारी ने बताया कि सुशील को ड्रॉप करने के फैसले का मर्डर केस से कोई मतलब नहीं है। ये फैसला प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा।
Tags: WFI, Sushil Kumar, Wrestling, Championship
Courtesy: Dainik Bhaskar