WhatsApp chats

फ़ोटो: Android police

अब व्हाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे "चैट्स का स्क्रीनशॉट"

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर से अब ग्राहकों की चैट्स को और सुरक्षित बना दिया है। जानकारी है की व्हाट्सएप में अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिससे चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है की कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था की वे जल्द ही चैट्स को सुरक्षित रखने वाला फीचर लाने वाले है।

बुध, 05 अक्टूबर 2022 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Privacy, whatsapp chats, Screenshot, New feature

Courtesy: Amar ujala

whatsapp ban

फोटो: HT Tech

अग्निपथ योजना संबंधित फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्स एप ग्रुप को गृह मंत्रालय ने किया बैन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जून 19 को 35 व्हाट्सएप ग्रुप को बैन कर दिया है। ये सभी व्हाट्सएप ग्रुप अग्निपथ योजना और अग्निवीर पर फर्जी खबरें फैला रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना से संबंधित कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी, जिसके बाद 35 व्हाट्सऐप ग्रुपों को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई हुई है या नहीं।

सोम, 20 जून 2022 - 11:50 AM / by रितिका

Tags: Agniveers, agnipath, agnipath bharti yojana, Home Ministry, whatsapp chats

Courtesy: ABP Live

Whatsapp

फ़ोटो: Investopedia

अब व्हाट्सप्प पर छिपा सकेंगे लास्ट सीन, जल्द आ रहा है फीचर अपडेट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने एक नया फीचर अपडेट जारी किया है जिसके जरिए यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते है। दरअसल व्हाट्सप एक नया अपडेट लेकर आने वाला है जिससे प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी सेटिंग्स में बड़े बदलाव होंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स की 'लास्ट सीन' कैटेगरी में जाना होगा। यहां Everyone, My Contacts, Nobody और My Contacts Except… में से लास्ट वाले विकल्प को चुनना होगा।

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: whatsapp chats, Online, Update

Courtesy: Zeenews

Whatsapp

फोटो: Dentistry.co.uk

व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगा नोटिफिकेशन

व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम रहा है जिसमें अगर कोई व्यक्ति किसी से चैट करते समय उस चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो सामने वाले शख्स को इसका पता लग जाएगा। जैसे मेसेज भेजने और पढ़ने पर दो टिक आ आते हैं, वैसे ही स्क्रीनशॉट लेने पर दो की जगह तीन टिक आया करेंगे। यह तीन टिक एक तरह से नोटिफिकेशन का काम करेंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने अभी इस फीचर की पुष्टि नहीं की है।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 06:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: whatsapp chats, Screenshot, India, New feature

Courtesy: ABP News

Whatsapp launched two new features for Android users

फ़ोटो: Zee News

Whatsapp एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लेकर आया है 2 नए फीचर्स

व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए दो नए फ़ीचर्स लेकर आया है। इसमें एक तो वॉइसनोट्स को वेबफॉर्मस से जोड़ा गया है, जिससे अब वॉइसनोट्स में सीधी लाइन की जगह वेबफॉर्मस दिखेंगे। दूसरा फीचर स्टीकर पैक्स से जुड़ा है। अब यूज़र्स अपने दोस्तों को स्टिकर पैक्स भी फॉर्वर्ड कर सकेंगे। बता दें कि सिर्फ वही स्टिकर पैक्स फॉर्वर्ड होंगे जो व्हाट्सएप से डाउनलोड किए गए हों। हालांकि स्टिकर पैक्स का फीचर आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर पहले से ही है।

सोम, 28 जून 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: whatsapp chats, Android, iOS, webform

Courtesy: Zee News

whatsapp

फोटो: independent

Whatsapp के नए फीचर द्वारा डेस्कटॉप यूज़र्स भी कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप से भी व्हाट्सएप कॉलिंग कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल जिन डेस्कटॉप में बीटा वर्जन मौजूद है सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध किया गया है। WABetaInfo ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि अभी व्हाट्सएप की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह नया फीचर सभी यूज़र्स के… read-more

रवि, 24 जनवरी 2021 - 02:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp features, whatsapp chats, whatsapp desktop calling

Courtesy: JAGRAN NEWS

Whatsapp

फोटो: Marketing Spot

Whatsapp App में आया नया अपडेट, नए आकर्षक फीचर्स हुए शामिल

सोशल मीडिया मेसेजिंग एप Whatsapp में कुछ नए अपडेट शामिल हुए हैं, जिसकी वजह से इस एप में कई नए फीचर्स आ गए हैं। व्हाट्सएप एप में एनिमेटेड WHO के ‘Together at Home’ स्किटर पैक शामिल हो गया है एवं कई तरह के नए चैट वॉलपेपर्स को भी एड किया गया है, जिसके कारण यूज़र्स अलग-अलग चैट्स और ग्रुप के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगे। यही नहीं, अब इस एप में 'सर्च स्टीकर' फीचर को भी एड कर दिया गया है। 

मंगल, 01 दिसम्बर 2020 - 06:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: व्हाट्सएप, Whatsapp updates, Social Media, whatsapp chats

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: The Indian Express

Whatsapp लेकर आने वाला है 'Read लेटर' फीचर

सोशल मीडिया मेसेजिंग एप व्हाट्सएप बहुत समय से वेकेशन मोड में 'read later' फीचर में काम कर रहा है। यह रीड लेटर फीचर archive फीचर को बदलकर चैट पर कंट्रोल कर सकेगा। रीड लेटर फीचर की सेटिंग्स में, एक एडिट बटन दिया जाएगा। इस रीड लेटर फीचर की मदद से, अगर किसी चैट का चुनाव रीड लेटर के लिए कर रखा है तो नया संदेश आने पर दूसरी चैट्स में पॉप-अप हो जाएगा।

रवि, 22 नवंबर 2020 - 01:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: व्हाट्सएप, whatsapp chats, Whatsapp updates, Social Media

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: Forbes

फेसबुक ने अपने व्हाट्सएप शॉपिंग बटन को किया लाइव, चैट से ही कर सकेंगे शॉपिंग

सोशल नेटवर्किंग एप फेसबुक की ओर से नवंबर 10 को पूरे विश्व भर में 'व्हाट्सएप शॉपिंग बटन' को लाइव कर दिया है। सभी बिज़नेस अकाउंट यूज़र्स अपने सभी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स का कैटेलॉग चैट विंडो पर भेज सकेंगे। यही नहीं, कैटलॉग को देख लेने के बाद सभी यूज़र्स चैट की मदद से ही शॉपिंग के ऑप्शन भी देख सकेंगे। Whatsapp ने कहा है कि,''नए बटन से कारोबारियों को अपने उत्पादों की खोज में आसानी होगी और इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।''

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 02:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp Web, whatsapp chats, business

Courtesy: JAGRAN NEWS

whatsapp
Whatsapp ने लॉन्च किये बहुत से नए फीचर्स

सोशल नेटवर्किंग एप वाट्सएप ने कई तरह के नए फीचर अपने एप में अपडेट किये हैं। व्हाट्सएप पर सभी यूज़र्स अब डिजिटल पेमेंट का उपयोग कर सकेंगे, और पैसे ट्रांसफर एवं रिसीव कर सकेंगे। व्हाट्सएप पर 'Disappearing Messages' का फीचर भी लांच किया गया है। यह फीचर सात दिन बाद पुराने मेसेजेस को डिलीट कर देता है। एक ऑलवेज म्यूट ऑप्शन भी अपडेट किया गया है, एवं एक एडवांस सर्च ऑप्शन भी ऐड किया है, जिससे यूज़र्स के लिए Whatsapp पर फाइल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट… read-more

सोम, 09 नवंबर 2020 - 02:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: whatsapp chats, Whatsapp Web, Whatsapp updates

Courtesy: JAGRAN NEWS