Whatsapp

फोटोः India Today

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकता है नया फीचर

व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स को टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। Whatsapp अपने डिसैपियरिंग मैसेज फीचर को और भी उपयोगी बनाने पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से भेजे गए मैसेज को "कीप द डिसैपियरिंग मैसेज" के ऑप्शन से वापस से चैट में रिकवर कर सकते हैं। WhatsApp के इस फीचर्स की मदद से खास मैसेज को चैट में रखा जा सकता है।

गुरु, 10 मार्च 2022 - 01:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: व्हाट्सएप, Social Media, whatsapp features, application

Courtesy: Aaj Tak

Holi Stickers

फोटो: BGR.in

डेवलपर्स ने पेश किया हैप्पी होली 2021 स्टिकर का अच्छा संग्रह

डेवलपर्स हैप्पी होली 2021 स्टिकर के अच्छे संग्रह के तहत व्हाट्सप्प पर होली की सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ मित्रों और परिवार को खुशियां मनाने का मौका दे रहे हैं। व्हाट्सप्प स्टिकर ऑनलाइन बधाई के लिए एक अतिरिक्त स्वभाव जोड़ते हैं, इसलिए लिए गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग स्केल देखते हुए व्हाट्सप्प-स्टिकर्स के अलावा और भी दूसरे व्हाट्सप्प सपोर्टिंग स्टिकर्स ऐप को डाउनलोड कर ग्रुप्स या पर्सनली मैसेज कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं इन… read-more

सोम, 29 मार्च 2021 - 04:30 PM / by Shruti

Tags: Holi stickers, व्हाट्सएप, whatsapp features, holi

Courtesy: Gadgets News

Instagram and Whatsapp

फ़ोटो: Aroged

Whatsapp पर दिखेंगी Instagram Reels, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp अपना नया फीचर जल्द ही लाने वाला है जिसके लिए फेसबुक ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब Whatsapp  पर जल्द ही आप Instagram Reels देख पाएंगे जिसके लिए ऐप में ही अलग टेब दिया जायेगा। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बिना फोन के ही आप लैपटॉप पर WhatsApp Web चला सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 02:06 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Whatsapp Web, Instagram Reels, whatsapp features, INSTGRAM

Courtesy: Jagran News

Whatapp New Feature

फोटो: The Mirror

व्हाट्सएप अपने यूज़र्स की वेब सिक्योरिटी के लिए लेकर आया नया फीचर

सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स की Web और Desktop App पर  सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एडिशनल सिक्यूरिटी फीचर एड किया है। अब यूज़र्स को वेब या डेस्कटॉप पर अकाउंट खोलने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर या फिर फेस रिकॉगनाइजेशन का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह फीचर अभी रोलआउट नहीं किया गया है परंतु इस फीचर को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। iPhone यूजर्स को भी अपना अकाउंट फेस ID के जरिए वेरिफाई करना होगा।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 05:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp features, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: JAGRAN

whatsapp

फोटो: independent

Whatsapp के नए फीचर द्वारा डेस्कटॉप यूज़र्स भी कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप से भी व्हाट्सएप कॉलिंग कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल जिन डेस्कटॉप में बीटा वर्जन मौजूद है सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध किया गया है। WABetaInfo ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि अभी व्हाट्सएप की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह नया फीचर सभी यूज़र्स के… read-more

रवि, 24 जनवरी 2021 - 02:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp features, whatsapp chats, whatsapp desktop calling

Courtesy: JAGRAN NEWS

Whatsapp

फोटो: Forbes

Whatsapp लेकर आने वाला है कुछ ख़ास नए 6 फीचर्स

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप व्हाट्सएप्प अब नए वर्ष 2021 से अपने एप पर कुछ नए फीचर्स लेकर आने वाला है। नए फीचर्स जैसे 'व्हाट्सएप्प म्यूट वीडियो' की मदद से यूज़र्स किसी भी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकेंगे, 'व्हाट्सएप्प insurance' फीचर के कारण एप के ज़रिये यूज़र्स अपने insurance करवा सकेंगे। 'व्हाट्सएप्प मल्टी डिवाइस सपोर्ट' फीचर के कारण यूज़र्स एक ही अकाउंट चार devices पर यूज़ कर पाएंगे। 'रीड लेटर', 'वेब कॉलिंग' और 'ज्वाइन मिस्ड ग्रुप कॉल' जैसे… read-more

बुध, 06 जनवरी 2021 - 02:21 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, Social Media, Whatsapp Web, whatsapp features

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR