Whatsapp Pay

फोटो: TechnoSports

व्हाट्सएप की ऑनलाइन पेमेंट को यूज़ करने से पहले रखें ख़ास बातों का ध्यान

सोशल नेटवर्किंग मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने एप पर ऑनलाइन पेमेंट का फीचर एड किया है, इसका इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यूज़र्स को अपने एप को अपडेट करना होगा, अपने चुने हुए बैंक अकाउंट का पिन नंबर लिंक करना होगा। व्हाट्सएप की चैट विंडो में दिए गए अटैचमेन्ट ऑइकॉन पर क्लिक करने पर भुगतान का ऑप्शन दिखेगा। फ़िलहाल,व्हाट्सएप की एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट के साथ साझेदारी है। अपने बैंक का… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 02:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WhatsApp Pay, Whatsapp updates, Whatsapp Web, Digital Payment

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: The Economic Times

Whatsapp के माध्यम से भी कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

सोशल नेटवर्किंग मेसेजिंग एप वाट्सएप ने अब भारत देश में 'व्हाट्सएप पे' की शुरुआत कर दी है। व्हाट्सएप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आज से, पूरे भारत में लोग व्हाट्सएप पे के माध्यम से पैसे भेज पाएंगे।'' व्हाट्सएप्प पे एक UPI पे की तरह बहुत सरल है, जहाँ यूज़र्स आसानी से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। यूज़र्स अपने चैट बार पर शेयर फाइल आइकॉन पर 'भुगतान' का ऑप्शन चूज़ कर सकते हैं।

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 02:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WhatsApp Pay, Technology, Whatsapp Web

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR