Whatsapp

फोटो: Hipertextual

व्हाट्सएप ने 30 लाख 27 हजार भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने जून और जुलाई के दौरान भारत के 30 लाख 27 हजार अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। व्हाट्सएप की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन दुरुपयोग को रोकने और यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है। भारत के शिकायत अधिकारी द्वारा 316 अपीलों में से 73 अकाउंट को बैन हुए। वहीं व्हाट्सएप ने अपने स्वयं के स्वचालित टूल का उपयोग कर बाकी के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: whatsapp policy, Banned, Social Media, Digital safety

Courtesy: Gadget360

whatsapp and faebook

फोटो: BBC News

व्हाट्सऐप ने आगे बढ़ाई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने की तारीख

भारत में मई 15 से लागू होने वाली प्राइवेसी पॉलिसी को व्हाट्सऐप ने अभी के लिए टाल दिया है। व्हाट्सऐप ने मई 7 को बताया कि, नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने पर किसी भी अकाउंट को डिलीट नहीं किया जा रहा है। पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में इसपर सुनवाई कर रही बेंच ने केन्द्र सरकार सहित फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

शनि, 08 मई 2021 - 09:59 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: whatsapp policy, Facebook, Central Government, Dehli High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

whatsapp and faebook

फोटो: BBC News

पॉलिसी विवाद मामले में मई 13 तक व्हाट्सऐप और फेसबुक को रखना होगा अपना पक्ष

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। व्हाट्सऐप मई 15 से इस नई पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। इससे पहले ये पॉलिसी फरवरी 8, 2021 से लागू होने वाली थी, पर विवादों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

शुक्र, 07 मई 2021 - 12:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: व्हाट्सएप, whatsapp policy, Facebook, Dehli High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

WhatsApp

फ़ोटो: WhatsApp

नीति में शब्दों से खेलकर एकाधिकार का दुरूपयोग कर रही व्हाट्सएप: सीसीआई

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने व्हाट्सएप द्वारा जारी नई निजता नीति पर गंभीर सवाल उठाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता और सदस्यों संगीता वर्मा व भगवंत सिंह बिश्नोई के अनुसार नई नीति यह नहीं बताती की नागरिकों के फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर पुराने डाटा का कंपनी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं करेगी। नीति में शब्दों से खेलकर कंपनी ने डाटा साझा करने की सहमति अनिवार्य कर दी है जिसका जांच महानिदेशक 60 दिनों के… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 10:00 AM / by अमर नाथ झा

Tags: whatsapp policy, Facebook, Data Privacy

Courtesy: Amar Ujala

Supreme-Court

फोटो: Live Law

नई प्राइवेसी पॉलिसी के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 15 को व्हाट्सएप और उसकी मूल कंपनी फेसबुक को, कंपनी की नई निजता नीति (Privacy Policy) को चुनौती देने वाली याचिका के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि, "आप दो-तीन ट्रिलियन डॉलर की कंपनी हो सकती है लेकिन लोगो की गोपनीयता उनके लिए अधिक मूल्यवान है और उनकी गोपनीयता हमारा कर्त्तव्य है।" शीर्ष अदालत ने दोनों कंपनियों से चार सप्ताह में जवाब माँगा है।  

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 01:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Supreme Court, Facebook, whatsapp policy, Privacy Policy

Courtesy: NEWS18

Signal App

फोटो: CNET

Signal एप ने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स को किया एड, मिलेगी बेहतर सेवाएँ

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद Signal एप के यूज़र्स बढ़ गए हैं और अपने यूज़र्स को बेहतर सेवाएँ देने के लिए सिग्नल ने अपने प्लेटफार्म पर कुछ नए अपडेट्स किये हैं।सिग्नल एप ने अपने अपडेट में नए चैट वॉलपेपर्स को ऐड किया है। कॉलिंग के दौरान कम से कम डाटा यूज़ करने के लिए भी एक सेटिंग को एड किया है।यही… read-more

शनि, 30 जनवरी 2021 - 04:25 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Signal App, whatsapp policy, व्हाट्सएप, signal updates

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Delhi High Court

फोटो: India Legal

Delhi HC ने व्हाट्सएप प्राइवेसी की सुनवाई मामले को 1 मार्च तक के लिए टाला

दिल्ली हाई कोर्ट में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाए जाने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा है कि ''केंद्र सरकार इस मामले को देख रही है, इसलिए सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टाल दी गई है।'' केंद्र सरकार का कहना है कि जब तक व्हॉट्सएप की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं होता, तब तक इस याचिका को टाल देना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा है कि ''व्हाट्सएप को नई पॉलिसी को लेकर नोटिस जारी किया है।''

सोम, 25 जनवरी 2021 - 03:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: whatsapp policy, whatsapp criticism, Dehli High Court, Central Government

Courtesy: Zee News

Whatsapp New Policy

फोटो: DNA India

Whatsapp में आई नई ख़ामी के कारण गूगल सर्च पर लीक हुए यूज़र्स के नंबर

व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण फिर एक नए विवाद में आ गया है, अब व्हाट्सएप यूज़र्स का नंबर गूगल पर ओपेन सर्च में Web URL के परिणाम स्वरुप में दिख रहा हैं। यानी, अगर यूज़र्स अपने व्हाट्सएप का उपयोग किसी PC वेब ब्राउज़र पर करते हैं, तो यह नंबर गूगल सर्च पर दिख सकता है। इंडिपेन्डेंट साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने बताया है कि गूगल सर्च पर पब्लिक नंबर की लिस्ट मौजूद है। पब्लिक डोमेन गूगल पर कुछ यूज़र्स के व्हाट्सएप Web URL… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 02:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp Web, whatsapp criticism, whatsapp policy, Whatsapp updates

Courtesy: NEWS 18

Whatsapp

फोटो: Zee Business

Whatsapp ने मई 2021 तक के लिए बढ़ाई अपनी प्राइवेसी पॉलिसी लाने की तारीख

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यह ऐलान किया है कि ''हमने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करने का प्लान फिलहाल मई 2021 तक के लिए टाल दिया है।'' व्हाट्सएप ने यह कदम प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों और भारी अफवाहों के बाद लिया है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि फरवरी 8 को किसी भी यूज़र्स का अकाउंट डिलीट या ससपेंड नहीं होगा। वर्ष 2021 के मई महीने में व्हाट्सएप अपना एक नया बिज़नेस ऑप्शन भी लॉन्च करेगा। 

शनि, 16 जनवरी 2021 - 03:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp policy, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

TELEGRAM

फोटो: mega interesting

व्हाट्सप्प की नई पॉलिसी के कारण बढ़ रहे हैं टेलीग्राम ऐप के यूज़र

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध में 72 घंटे में 25 मिलियन यूजर्स ने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया है। इस बात की जानकरी टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 500 मिलियन से अधिक हो गई है। व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप में आयी इस नई पॉलिसी का लाभ दूसरे ऐप्स ज़ोरशोर से उठा रहे हैं। पावेल ने बताया कि पूरी दुनिया के लोग टेलीग्राम से जुड़ रहे हैं। टेलीग्राम ऐप साल 2013… read-more

बुध, 13 जनवरी 2021 - 12:51 PM / by सपना सिन्हा

Tags: whatsapp policy, Telegram, pavel durov

Courtesy: ABP NEWS