Instagram and Whatsapp

फ़ोटो: Aroged

Whatsapp पर दिखेंगी Instagram Reels, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp अपना नया फीचर जल्द ही लाने वाला है जिसके लिए फेसबुक ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब Whatsapp  पर जल्द ही आप Instagram Reels देख पाएंगे जिसके लिए ऐप में ही अलग टेब दिया जायेगा। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बिना फोन के ही आप लैपटॉप पर WhatsApp Web चला सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 02:06 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Whatsapp Web, Instagram Reels, whatsapp features, INSTGRAM

Courtesy: Jagran News

Whatapp New Feature

फोटो: The Mirror

व्हाट्सएप अपने यूज़र्स की वेब सिक्योरिटी के लिए लेकर आया नया फीचर

सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स की Web और Desktop App पर  सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एडिशनल सिक्यूरिटी फीचर एड किया है। अब यूज़र्स को वेब या डेस्कटॉप पर अकाउंट खोलने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर या फिर फेस रिकॉगनाइजेशन का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह फीचर अभी रोलआउट नहीं किया गया है परंतु इस फीचर को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। iPhone यूजर्स को भी अपना अकाउंट फेस ID के जरिए वेरिफाई करना होगा।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 05:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp features, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: JAGRAN

Whatsapp New Policy

फोटो: DNA India

Whatsapp में आई नई ख़ामी के कारण गूगल सर्च पर लीक हुए यूज़र्स के नंबर

व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण फिर एक नए विवाद में आ गया है, अब व्हाट्सएप यूज़र्स का नंबर गूगल पर ओपेन सर्च में Web URL के परिणाम स्वरुप में दिख रहा हैं। यानी, अगर यूज़र्स अपने व्हाट्सएप का उपयोग किसी PC वेब ब्राउज़र पर करते हैं, तो यह नंबर गूगल सर्च पर दिख सकता है। इंडिपेन्डेंट साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने बताया है कि गूगल सर्च पर पब्लिक नंबर की लिस्ट मौजूद है। पब्लिक डोमेन गूगल पर कुछ यूज़र्स के व्हाट्सएप Web URL… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 02:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp Web, whatsapp criticism, whatsapp policy, Whatsapp updates

Courtesy: NEWS 18

Whatsapp

फोटो: Zee Business

Whatsapp ने मई 2021 तक के लिए बढ़ाई अपनी प्राइवेसी पॉलिसी लाने की तारीख

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यह ऐलान किया है कि ''हमने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करने का प्लान फिलहाल मई 2021 तक के लिए टाल दिया है।'' व्हाट्सएप ने यह कदम प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों और भारी अफवाहों के बाद लिया है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि फरवरी 8 को किसी भी यूज़र्स का अकाउंट डिलीट या ससपेंड नहीं होगा। वर्ष 2021 के मई महीने में व्हाट्सएप अपना एक नया बिज़नेस ऑप्शन भी लॉन्च करेगा। 

शनि, 16 जनवरी 2021 - 03:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp policy, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: Forbes

Whatsapp लेकर आने वाला है कुछ ख़ास नए 6 फीचर्स

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप व्हाट्सएप्प अब नए वर्ष 2021 से अपने एप पर कुछ नए फीचर्स लेकर आने वाला है। नए फीचर्स जैसे 'व्हाट्सएप्प म्यूट वीडियो' की मदद से यूज़र्स किसी भी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकेंगे, 'व्हाट्सएप्प insurance' फीचर के कारण एप के ज़रिये यूज़र्स अपने insurance करवा सकेंगे। 'व्हाट्सएप्प मल्टी डिवाइस सपोर्ट' फीचर के कारण यूज़र्स एक ही अकाउंट चार devices पर यूज़ कर पाएंगे। 'रीड लेटर', 'वेब कॉलिंग' और 'ज्वाइन मिस्ड ग्रुप कॉल' जैसे… read-more

बुध, 06 जनवरी 2021 - 02:21 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, Social Media, Whatsapp Web, whatsapp features

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp Pay

फोटो: TechnoSports

व्हाट्सएप की ऑनलाइन पेमेंट को यूज़ करने से पहले रखें ख़ास बातों का ध्यान

सोशल नेटवर्किंग मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने एप पर ऑनलाइन पेमेंट का फीचर एड किया है, इसका इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यूज़र्स को अपने एप को अपडेट करना होगा, अपने चुने हुए बैंक अकाउंट का पिन नंबर लिंक करना होगा। व्हाट्सएप की चैट विंडो में दिए गए अटैचमेन्ट ऑइकॉन पर क्लिक करने पर भुगतान का ऑप्शन दिखेगा। फ़िलहाल,व्हाट्सएप की एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट के साथ साझेदारी है। अपने बैंक का… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 02:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WhatsApp Pay, Whatsapp updates, Whatsapp Web, Digital Payment

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: Forbes

फेसबुक ने अपने व्हाट्सएप शॉपिंग बटन को किया लाइव, चैट से ही कर सकेंगे शॉपिंग

सोशल नेटवर्किंग एप फेसबुक की ओर से नवंबर 10 को पूरे विश्व भर में 'व्हाट्सएप शॉपिंग बटन' को लाइव कर दिया है। सभी बिज़नेस अकाउंट यूज़र्स अपने सभी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स का कैटेलॉग चैट विंडो पर भेज सकेंगे। यही नहीं, कैटलॉग को देख लेने के बाद सभी यूज़र्स चैट की मदद से ही शॉपिंग के ऑप्शन भी देख सकेंगे। Whatsapp ने कहा है कि,''नए बटन से कारोबारियों को अपने उत्पादों की खोज में आसानी होगी और इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।''

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 02:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp Web, whatsapp chats, business

Courtesy: JAGRAN NEWS

whatsapp
Whatsapp ने लॉन्च किये बहुत से नए फीचर्स

सोशल नेटवर्किंग एप वाट्सएप ने कई तरह के नए फीचर अपने एप में अपडेट किये हैं। व्हाट्सएप पर सभी यूज़र्स अब डिजिटल पेमेंट का उपयोग कर सकेंगे, और पैसे ट्रांसफर एवं रिसीव कर सकेंगे। व्हाट्सएप पर 'Disappearing Messages' का फीचर भी लांच किया गया है। यह फीचर सात दिन बाद पुराने मेसेजेस को डिलीट कर देता है। एक ऑलवेज म्यूट ऑप्शन भी अपडेट किया गया है, एवं एक एडवांस सर्च ऑप्शन भी ऐड किया है, जिससे यूज़र्स के लिए Whatsapp पर फाइल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट… read-more

सोम, 09 नवंबर 2020 - 02:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: whatsapp chats, Whatsapp Web, Whatsapp updates

Courtesy: JAGRAN NEWS

Whatsapp

फोटो: The Economic Times

Whatsapp के माध्यम से भी कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

सोशल नेटवर्किंग मेसेजिंग एप वाट्सएप ने अब भारत देश में 'व्हाट्सएप पे' की शुरुआत कर दी है। व्हाट्सएप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आज से, पूरे भारत में लोग व्हाट्सएप पे के माध्यम से पैसे भेज पाएंगे।'' व्हाट्सएप्प पे एक UPI पे की तरह बहुत सरल है, जहाँ यूज़र्स आसानी से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। यूज़र्स अपने चैट बार पर शेयर फाइल आइकॉन पर 'भुगतान' का ऑप्शन चूज़ कर सकते हैं।

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 02:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WhatsApp Pay, Technology, Whatsapp Web

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR