फोटो: The New York Times
यूएई ने भारत से गेहूं निर्यात चार महीने के लिए किया निलंबित
संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के गेहूं और गेहूं के आटे के निर्यात पर चार महीने के लिए रोक लगाई है। रॉयटर्स के मुताबिक यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे वैश्विक व्यापार प्रवाह में रुकावट को मुख्य वजह बताया है। बता दें कि भारत ने घरेलू खपत के लिए यूएई को गेहूं के निर्यात की मंजूरी दी थी। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अनाज उत्पादक देश है।
Tags: Wheat, Wheat export, UAE, Wheat crop
Courtesy: NDTV News
फोटो: The New York Times
कई देशों ने वापस भेजा भारत का गेहूं, सरकार ने एक्सपोर्ट ऑर्डर रोका
भारत सरकार ने कई देशों की मदद करने के लिए गेहूं एक्सपोर्ट की शुरुआत की थी, मगर अब सरकार ने अब इसे रोक दिया है। दरअसल तुर्की और मिस्र जैसे देशों द्वारा गेंहू लेने से इंकार करने के बाद सरकार ने एक्सपोर्ट एप्लिकेशन खारिज किए है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गेहूं एक्सपोर्ट के लिए आए आवेदन खारिज किए है, जो लगभग 15 लाख टन के थे। भारत से अबतक 14 लाख टन गेहूं के ऑर्डर पास हो चुके हैं।
Tags: Wheat, Wheat crop, Wheat export, Indian government
Courtesy: AajTak News
फोटो: The New York Times
वैश्विक संकट के बीच तुर्की ने लौटाया भारत का गेहूं
दुनिया गेहूं के संकट से जूझ रही है। इसी बीच तुर्की ने भारतीय गेंहू की खेप लौटाते हुए कहा कि इस गेहूं में रुबेला वायरस पाया गया है, जिसके बाद तुर्की के कृषि मंत्रालय ने इसे लेने से इंकार कर दिया है। तुर्की ने मई 29 को भारत से गेहूं की खेप लौटाई है। एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार 56,877 टन गेहूं से लदे जहाज को गुजरात के कांधला बंदरगाह लौटा दिया गया है।
Tags: Turkey, Wheat, Wheat crop, Wheat export
Courtesy: AajTak News