फोटो: One India
ठीक होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमित हुए जो बिडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जुलाई 30 को एक बार फिर कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मात्र तीन दिनों पहले ही उन्होंने कोरोना वायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण खत्म करके अपना क्वारंटाइन खत्म किया था। एंटी वायरल दवा से ट्रीटमेंट के बाद दोबारा बाइडेन का संक्रमित हो जाना एक दुर्लभ मामला है। डॉ. केविन ओ’कोनोर द्वारा जारी एक पत्र … read-more
Tags: Joe BIden, Covid-19, Positive, Isolation, White House
Courtesy: News 18
फोटो: The National Bulletin
कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बाइडेन ने कोरोना की दोनों डोज़ लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी के तौर पर लोगों को सुझाव दिया है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में बाइडेन के संपर्क में आए हैं, उन्हें अपनी कोरोना जांच करवा लेनी चाहिए। अमेरिका में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र विशेष सावधानी बरती… read-more
Tags: US President, Joe BIden, covid -19 positive, White House
Courtesy: Latestly News
फोटो: The White House
अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों का भारतीय भाषाओं में होगा अनुवाद
अमेरिका की कई सरकारी वेबसाइटों का अब भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। राष्ट्रपति आयोग ने व्हाइट हाउस और अन्य संघीय एजेंसियों की वेबसाइट का अनुवाद करने की सिफारिश की है। ये अनुवाद एशियाई-अमेरिकी तथा प्रशांत क्षेत्र के लोगों की भाषाओं में होगा। इसमें हिंदी, गुजराती और पंजाबी भाषा शामिल है। ये सुझाव इस महीने की शुरुआत में किया गया है। इस सिफारिश को माना जाए तो अहम दस्तावेज, डिजिटल सामग्री का अनुवाद होगा।
Tags: America, United States Of America, White House
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Guardian
कोविड 19 की चपेट में आई अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई है। अप्रैल 26 को इसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है। इस संबंध में व्हाइट हाउस ने बयान दिया कि कमला में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे हैं। हालांकि उनके रेपिड और आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद हैरिस आइसोलेशन में है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनका काम फिर से शुरू होगा।
Tags: Kamala Harris, White House, The White House
Courtesy: Hindustan
फोटो: Actp news hindi
इंडिया ही क्वॉड को आगे बढ़ाने वाला इंजन : व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने भारत को क्वॉड की शक्ति और विकास का एक इंजन बताया है। मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने कहा कि, हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में लीडर की भूमिका में हैं। भारत दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय है। वह क्वॉड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और रीजनल डेवलपमेंट के लिए एक इंजन है।
Tags: White House, India, QUAD, Quad Meeting
Courtesy: India TV
फोटो: The Straits Times
कोविड-आतंकवाद जैसे मुद्दों पर कमला हैरिस के साथ पीएम मोदी ने की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 23 को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने पाकिस्तान के आतंकवाद, कोरोना के मुद्दे पर बात की। इसके अलावा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों में पारस्परकि व वैश्विक हितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कहा कि इस बैठक से वो बेहद खुश हैं। कमला हैरिस ने कहा कि वो भारत के पीएम का स्वागत कर खुश है।
Tags: White House, Kamala Harris, PM Narendra Modi
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः YouTube
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे शिखर सम्मेलन की मेजबानी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वाशिंगटन डीसी में सितंबर 24 को क्वाड समूह देशों के नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह घोषणा सितंबर 13 को व्हाइट हाउस द्वारा की गयी है। इस शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा भी शामिल होंगे। सम्मेलन में कोरोना महामारी का टीकाकरण, उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर स्पेस में साझेदारी समेत और भी कई मामलों पर चर्चा की जाएगी।… read-more
Tags: quad nation leaders, Summit, White House, international news
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Healio
अमेरिका में लोगों को निशुल्क लगेगी बूस्टर डोज, सितंबर से हो सकती है शुरुआत
अमेरिका में जनता को जल्द ही कोरोना बूस्टर टीका लगाया जा सकता है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद ये संभव होगा। जनता को बूस्टर टीके के लिए कोई राशि नहीं देनी होगी। बूस्टर टीका उन्हीं लोगों को लगेगा जिन्होंने कोरोना वायरस का दूसरा टीका लगवाया है। टीके की दूसरी डोज लेने के आठ महीने बाद बूस्टर डोज ली जा सकती है। द व्हाइट हाउस ने भी ये जानकारी… read-more
Tags: Joe BIden (1841, Booster shot, White House, United States Of America
Courtesy: India.com
फोटो: ABC News
US First Lady जिल बाइडेन वाइट हाउस में आने के बाद भी करेंगी प्रोफेसर का जॉब
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वाइट हाउस में आने के बाद भी अपने फुल टाइम जॉब, यानी पढ़ाने का काम नहीं छोड़ेंगी। जिल बाइडेन ने वाइट हाउस में आने के बाद कोरोना वायरस महामारी के दौरान साहसी प्रतिबद्धता के लिए शिक्षा क्षेत्र को अपनी ओर से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि ''हमारे पेशे के लिए मैंने कभी अभिमान महसूस नहीं किया।'' जिल राष्ट्रपति जो बाइडेन की दूसरी पत्नी हैं, और पेशे से वह एक इंग्लिश प्रोफेसर हैं।
Tags: jill biden, Joe BIden, US First Lady, White House
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: Navbharat Times
ट्विटर ने लॉक किया व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी का अकाउंट
सोशल नेटवर्किंग एप ट्विटर ने वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके अभियान ने ट्वीट किया है कि, ''ट्विटर ने कायली मैकनेनी का निजी अकाउंट इसलिए लॉक कर दिया क्योंकि उन्होंने ऐसा समाचार साझा किया था जो डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को पसंद नहीं आया।'' मैकनेनी ने एक समाचार साझा करते हुए बाइडेन के बेटे पर आरोप लगाया था कि, उन्होंने भुगतान पाने के लिए अपने पिता… read-more
Tags: Twitter, twitter handle, White House
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR