kamala harris

फोटो: The Guardian

कोविड 19 की चपेट में आई अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई है। अप्रैल 26 को इसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है। इस संबंध में व्हाइट हाउस ने बयान दिया कि कमला में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे हैं। हालांकि उनके रेपिड और आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद हैरिस आइसोलेशन में है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनका काम फिर से शुरू होगा।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 12:44 PM / by रितिका

Tags: Kamala Harris, White House, The White House

Courtesy: Hindustan

US President Biden

फोटो: BBC News

ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है: राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने झूठ फैलाने में सोशल मीडिया की कथित भूमिका से जुड़े एक सवाल पर कहा कि ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है"। बाइडन कोरोना वैक्सीन और महामारी के बारे में फैले झूठ पर जवाब दे रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने भी कहा था कि फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म कोरोना टीकों से जुड़ी भ्रामक जानकारियों से निपटने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं।… read-more

शनि, 17 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by देवजीत सिंह

Tags: The White House, US President, Facebook, Covid-19, Coronavirus Vaccines, Fake News

Courtesy: BBC News

Indian Origin Neera Tanden appointed as a senior White House advisor

फोटो: Business Insider

भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन बनी जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर भारतीय मूल की नीरा टंडन को नियुक्त किया गया है। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (कैप) की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी 50 वर्षीय टंडन ने रिपब्लिनक सीनेटरों के कड़े विरोध के कारण दो महीने पहले व्हाइट हाउस प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक पद से नामांकन वापस ले लिया था। इससे पहले टंडन अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी हैं।

शनि, 15 मई 2021 - 02:01 PM / by Shruti

Tags: Neera Tanden, Joe BIden, Indian origin, The White House

Courtesy: The Print

Gandhi Statue California

फोटो: Hadware Zone

राष्ट्रपति बाइडेन की प्रवक्ता ने की गांधी प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की निंदा

कैलिफ़ोर्निया में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की प्रवक्ता जेन साकी ने बेहद निंदा की है। प्रेस सचिव साकी ने कहा है कि ''हम निश्चित तौर पर गांधी की प्रतिमा को खंडित किये जाने की घटना को लेकर चिंतित हैं।'' डेविस शहर की तरफ से भी इस घटना की निंदा करते हुए एक बयान में कहा गया कि ''हम ऐसी किसी कार्रवाई का समर्थन नहीं करते।'' इस घटना को लेकर भारतवासियों ने आवाज़ उठायी थी।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 02:06 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Mahatma Gandhi, California, The White House, Joe BIden

Courtesy: Hindustan Samachar

US Riots

फोटो: Scroll.in

US Riots: वाइट हाउस के दो अधिकारियों ने दिया अपने पदों से इस्तीफ़ा

अमेरिका में वाइट हाउस के सामने डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने जनवरी 6 को एक बड़ा हंगामा छेड़ दिया, जिस कारण अभी तक चार लोगों की मृत्यु हो गई और 52 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इन हिंसक गतिविधियों को चलते अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के दो शीर्ष सहयोगियों ने जनवरी 6 को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफनी ग्रिशम ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा है की, ''व्हाइट हाउस में देश की सेवा करना सम्मान की बात है।''

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 01:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: The White House, Donald Trump, us riots, White House Officials

Courtesy: JAGRAN NEWS