फोटो: CNBC
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना काल में सेवाएं देने वाली आशा कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण काल में दी गई सेवाओं को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सम्मानित किया है। संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने वैश्विक स्तर पर संगठन को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय मुद्दों पर काम करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ये सम्मान दिया है। संगठन ने 10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने और लोगों की देखभाल करने के लिए सम्मानित किया है।
Tags: WHO, WHO Chief, Asha Workers
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने गुजराती में किया जनता का अभिवादन
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेबियस ने अप्रैल 19 को गुजरात के जामनगर का दौरा किया। उन्होंने जामनगर में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन में भाग लिया। उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी थे, जो 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने गुजरात की क्षेत्रीय भाषा गुजराती में जनता का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा, "मैं डॉ टेड्रोस (डब्ल्यूएचओ-डीजी) का आभारी… read-more
Tags: PM Modi, WHO Chief, who centre, inauguration
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
दुनिया में हेल्थ और वेलनेस का साक्षी बना भारत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 19 को कहा कि भारत दुनिया भर में हेल्थ एंड वेलनेस के क्षेत्र में बड़े आयोजन का साक्षी बन रहा है। उन्होंने WHO के डायरेक्टर डॉ.टेडरोस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर के तौर पर भारत के साथ नई पार्टनरशिप हुई है। इसमें भारत का हिस्सा है। ये भारत में मौजूद संभावना भी दर्शाता है। भारत के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी है।
Tags: PM Narendra Modi, WHO, WHO Chief, World Health Organisation
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Reuters
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर WHO ने जाहिर की चिंता
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नवंबर 26 को दक्षिण अफ्रिका में मिले नए कोरोना वेरिएंट "ओमिक्रॉन" को काफी घातक बताया है। इस संबंध में संगठन के चीफ टेड्रोस एडहानॉम का कहना है कि अबतक मिले वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट के कई अधिक म्यूटेशन हैं। इनमें से कुछ म्यूटेशेन काफी खतरनाक साबित हो सकते है। ऐसे में हमें वैक्सीनेशन अभियान को जल्दी से जल्दी बढ़ावा देना होगा ताकि इस वायरस से बचाव किया जा सके।
Tags: WHO, WHO Chief, Coronavirus Variants, omicron
Courtesy: Twitter
फोटो: CNBC
विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव, स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार माना जाए
कोविड 19 महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नई मांग उठाई है। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस के मुताबिक देशों को स्वास्थ्य को मौलिक मानविधाकर मानते हुए संविधान में जगह देनी चाहिए, जिससे सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं तैयार हो सके। संगठन ने ये सुझाव ऐसे समय में दिया है जब दुनिया के कई देशों में नई लहरें भी आ रही है। इसका असर गरीब देशों पर अधिक है क्योंकि वहां वैक्सीनेशन भी मामूली स्तर पर हुआ है।
Tags: WHO, WHO Chief, Tedros Adhanom Ghebreyesus
Courtesy: ABP News
फोटो : CNBC
शुरुआती चरण में है कोरोना की तीसरी लहर: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गब्रेयेसस ने जुलाई 15 को एक इमरजेंसी बैठक में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में अब कोरोना संक्रमण और उससे मौत के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। उन्होंने तीसरी लहर से बचाव के लिए उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने और टीकाकरण तेज करने पर जोर दिया।
Tags: WHO, WHO Chief, Coronavirus, Coronavirus Pandemic
Courtesy: ABP News Hindi
फोटो: THE ECONOMIC TIMES
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना प्रतिबंध शीघ्र हटाने पर भारत को दी चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ टेड्रॉस अधानोम गेब्रयासस ने भारत को कोरोना प्रतिबंध जल्द हटाने पर चेतावनी दिया है। उन्होंने बताया कि "डेल्टा वरिएंट सहित अन्य 'चिंताजनक' वैरिएंट्स के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रतिबंध हटाना खतरनाक हो सकता है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है उनके लिए कोरोना प्रतिबंधों में ढील से समस्या हो सकती है"। कोरोना की दूसरी लहर से 2 महीने परेशान होने के बाद प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया भारत में शुरु कर दी गई है।
Tags: WHO Chief, Coronavirus, Unlock, warning
Courtesy: News 18