फोटो: Latestly
WHO ने जारी किया भारतीय निर्माता के बनाए 'दूषित' सिरप को लेकर अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अप्रैल 25 को एक 'दूषित' सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया, जिसे भारतीय फार्मा कंपनियां क्रमश: पंजाब और हरियाणा में बनाती और बेचती हैं। संयुक्त राष्ट्र के निकाय ने सिरप के उपयोग के बारे में विस्तार से एक बयान जारी किया और इसका सेवन करने वाले लोगों को क्या खतरा है। डब्ल्यूएचओ ने अधिकारियों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों से यह भी देखने को कहा कि कोई भी 'घटिया'… read-more
Tags: WHO, issues alert, Contaminated guaifenesin, tg syrup, Indian manufacturer company
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: News Nation
COVID-19: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की बुजुर्गों, कमजोर समूहों के लिए बूस्टर की मांग
कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुजुर्गों और अन्य कमजोर समूहों के लिए बूस्टर टीकाकरण की सिफारिश की है। इस सप्ताह जारी की गई अद्यतन अनुशंसा, WHO के टीकाकरण पर विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह (SAGE) की बैठक के बाद आई है। इसने संक्रमण और टीकाकरण के कारण ओमिक्रॉन और उच्च जनसंख्या-स्तर की प्रतिरक्षा के प्रभाव को दर्शाने के लिए COVID-19 टीकों के उपयोग को प्राथमिकता देने के लिए रोडमैप को संशोधित… read-more
Tags: Covid-19, WHO, boosters dose
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
Gambia में 66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने 4 कफ सिरप के खिलाफ जारी की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अक्टूबर 5 को चेतावनी देते हुए कहा, हरियाणा के सोनीपत स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा कथित रूप से निर्मित चार "दूषित" और "घटिया" कफ सिरप गाम्बिया में कम से कम 66 बच्चों की मौत का कारण हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'गाम्बिया में पहचानी गई चार दूषित दवाओं के लिए एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया है, जो संभावित रूप से गुर्दे की गंभीर… read-more
Tags: WHO, indian cough syrup, children death, Gambia
Courtesy: India TV
फोटो: Health Policy Watch
कोविड 19 महामारी ने काफी चीजें सिखाई है : WHO
WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि महामारी से सबसे बड़ा सबक जलवायु परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि जीवन पर्यावरण के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि टीकों के शरीर पर कई प्रभाव पड़ते हैं जो कई अधिक होते है। वैक्सीन ने कई लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से गंभीर बीमारी रुकती है। दुनिया भर में 13 अरब लोगों ने कोविड 19 से बचने के लिए टीका लगवाया है।
Tags: Soumya Swaminathan, WHO, Covid 19 Pandemic
Courtesy: NDTV News
फोटो: Hindustan
बाढ़ के साथ पाकिस्तान में कई बीमारियों का भी खतरा बरकरार
पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। ऐसे में हैजा व अन्य बीमारियां होने का खतरा अधिक बढ़ गया है। संगठन के मुताबिक यहां जलजनित बीमारियां फैल सकती है। बता दें कि लोगों के पास शुद्ध पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। वहीं पानी ठहरने से डेंगू व मलेरिया का खतरा भी बना हुआ है।
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India.com
मंकीपॉक्स संक्रमण 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, 12 मौतें: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले सप्ताह में मंकीपॉक्स के मामलों में 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, जिसमें 92 देशों से 35,000 से अधिक संक्रमणों और 12 मौतों की सूचना मिली है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, पिछले सप्ताह लगभग 7,500 मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। घेब्येयियस ने कहा कि यूरोप और अमेरिका से ज्यादातर मंकीपॉक्स के मामले सामने आ… read-more
Tags: monkeypox infections, Deaths, WHO, Tedros Adhanom Ghebreyesus
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Financial Express
WHO ने की मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को सेक्स संबंध ना बनाने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को अपने पार्टनर के साथ अधिक यौन संबंध ना (Sex) ना बनाने की अपील की है। अब तक 68 देशों में 16 हजार से अधिक मंकीपॉक्स मामले सामने आ चुके हैं । WHO ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से अधिकांश मामले उन पुरुषों में देखे गए जो पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, ख़ास तौर पर वो पुरुष जो कई पुरुषो के साथ सेक्स संबंध बनाते हैं।
Tags: WHO, advises, Monkeypox, conside, sexual partners
Courtesy: ABP Live
फोटो: LatestLY
मंकीपॉक्स के मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा, नींद से जागने
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथ ने मंकीपॉक्स को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नींद से जागकर इसके घातक प्रकोप से निपटने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। इससे बचाव के लिए हमें खुद को तैयार रखना जरुरी है। उन्होंने बताया कि डेनमार्क की कंपनी बायरियन नॉर्डिक ने मंकीपॉक्स के लिए वैक्सीन निर्मित किया है, मगर इसकी सफलता की जानकारी नहीं है। मंकीपॉक्स कोविड 19 से भिन्न वायरस है जो म्यूटेट नहीं होगा।
Tags: Monkeypox, WHO, Soumya Swaminathan
Courtesy: ndtv
फोटो: AajTak
मंकी पॉक्स के मामलों की संख्या पांच गुणा बढ़ी, WHO ने घोषित की हेल्थ इमरजेंसी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकी पॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। मंकीपॉक्स के एक महीने में पांच गुणा मामले बढ़े है, जो 74 देशों में फैल चुके है। ये कई ऐसे देशों में फैला है जहां पहले नहीं था। बता दें कि भारत में इसके चार मामले सामने आए है जिसमें तीन केरल और एक दिल्ली में है।
Tags: Health, Monkeypox, WHO, Global health emergency
Courtesy: Zee News
फोटो: FirstPost
मंकीपाक्स को लेकर भारत में हाई एलर्ट, केरल में मिला तीसरा केस
डब्लयूएचओ के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 7000 से ज्यादा केस आ चुके हैं। यह वायरस 75 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। हालांकि डब्लयूएचओ ने अभी तक इस बीमारी को महामारी घोषित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। केरल में मंकीपॉक्स के तीसरे मरीज मिलने के बाद भारत में इस बीमारी पर अलर्ट है। केरल के पांच जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि इन पांच जिलों के लोगों ने संक्रमित मरीज के साथ यात्रा की थी।
Tags: WHO, Monkeypox, India, case
Courtesy: Hindustan