Pm wani

फ़ोटो: Voicendata

PM-WANI को किया 100 रेलवे स्टेशनों पर किया गया लॉन्च, वाईफ़ाई सेवा में होगी आसानी

रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। यह सभी साइलो वाई-फाई नेटवर्क को आसानी से उपयोग करने और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाने के लिए जोड़ता है। इस वाई-फाई नेटवर्क का एक्सेस करने के लिए वर्तमान में 'Wi-DOT' नामक एंड्रॉइड मोबाइल आधारित ऐप का उपयोग किया जा सकता है।

मंगल, 10 मई 2022 - 01:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: railway, Rail tel, wifi, wi dot

Courtesy: Jagran

Realme Pad

फोटो: GSMArena.com

फ्लिपकार्ट पर आज शुरू हुई Realme Pad की पहली सेल

Realme के पहले टैबलेट Realme Pad की पहली सेल सितंबर 16 को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। Realme Pad के WiFi के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इस वैरिएंट के साथ WiFi+4G वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है। टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 01:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Realme pad, Realme, tablet, wifi

Courtesy: Amar Ujala News

I Phone 13

फोटो: Tom's Guide

आईफोन 13 में हाईस्पीड इंटरनेट के लिए ऐड होगा नया फीचर

एपल के आईफोन 13 सीरीज में WiFi 6E सपोर्ट को जोड़ा जा सकता है। इसमें दो बैंड्स मिलते है जो 2.4GHz और 5GHz का होते है। नया वाईफाई टेक्नोलॉजी iOS और एंड्रायड दोनों के लिए 2022 में एक स्टैंडर्ड फीचर होंगे। आईफोन इस फीचर को अपने मॉडल्स में ऐड करता है, जिससे यूजर्स को हाई वाईफाई स्पीड मिलेगी। इससे कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 6GHz 6E राउटर की जरूरत होगी।

शनि, 17 जुलाई 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Apple, apple store, Technology, wifi

Smartphone convert into cctv camera

फ़ोटो: Times of India

इन तरीको से अपने स्मार्टफोन को बनाएं CCTV कैमरा

एक अच्छे कैमरा फोन और वाई-फाई कनेक्शन से आप आसानी से अपने घर की निगरानी कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास दो फोन होने चाहिए। सबसे पहले दोनो फोन में Manything ऐप डाउनलोड करें, अब दोनों फोन में एक ही आईडी से लॉगिन करें। अब एक फोन के कैमरे को परमिशन देकर उसे सीसीटीवी कैमरा और दूसरे फोन को फुटेज देखने के लिए इस्तेमाल करें। इसके बाद आप जहाँ चाहे कैमरा सेट कर सकते हैं।

रवि, 20 जून 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: cctv, Camera, Smartphones, wifi

Courtesy: TV9 Bharatvarsh