फोटो: Los Angeles Times
ऑस्कर एकेडमी ने थप्पड़कांड के बाद विल स्मिथ पर लगाया 10 साल का बैन
थप्पड़कांड के बाद एक्टर विल स्मिथ ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऑस्कर एकेडमी ने सख्ती दिखाते हुए विल स्मिथ पर 10 वर्षों का बैन लगा दिया है, जिसके बाद विल ऑस्कर संबंधित किसी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। एकेडमी अध्यक्ष डेविड रुबिन और सीईओ डॉन हडसन ने कहा कि 94वें ऑस्कर में विल स्मिथ ने जो किया वो अस्वीकार्य है। स्मिथ ने माफी मांगते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया था और एकेडमी से इस्तीफा दिया था।
Tags: Will Smith, Oscars, Oscar Awards, Academy awards
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: NBC.com
ऑस्कर अवॉर्ड्स: अभिनेता विल स्मिथ ने होस्ट को मारा थप्पड़
अमेरिका के एल.ए. में आयोजित किए गए 94वे ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में उस समय बवाल मच गया जब अभिनेता विल स्मिथ ने मंच पर खड़े होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल कॉमेडियन कम होस्ट रॉक ने अभिनेता की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया, जिसके बाद अभिनेता ने मंच पर जाकर थप्पड़ मारा और आगे ऐसे मजाक न करने को लेकर चेतावनी भी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… read-more
Tags: Will Smith, Oscar Awards, Chris Rock, slappling
Courtesy: Dainik bhaskar