Satwiksairaj-Rankireddy

फोटो: Latestly

चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने एशियाई खेलों के इतिहास में भारत को दिलाया पहला बैडमिंटन गोल्ड

विश्व की दूसरे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने भारत के लिए इतिहास रचते हुए इस जोड़ी ने कोरिया के वोन्हो किम और सोलग्यू चोई को 21-18, 21-16 से हराकर एशियाई खेलों के इतिहास में बैडमिंटन में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। हांग्जो में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में 26 स्वर्ण पदकों के साथ भारत की पदकों की संख्या 101 तक पहुंच गई है।

शनि, 07 अक्टूबर 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chirag Shetty, Satwiksairaj Rankireddy, win, Badminton, gold, Asian games

Courtesy: Jagran News

Rajasthan Royals beat Sunrisers Hyderabad by 55 runs

फोटो: CRIC GRAM

जॉस बटलर की शतक के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त

आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकार गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने आए जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन की साझेदारी की, जिसके बाद यशस्वी 12 रन बनाकर, राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जॉस बटलर औऱ कप्तान सैमसन के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई। सैमसन 48 रन बनाकर शंकर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद बटलर ने ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया औऱ अगले… read-more

रवि, 02 मई 2021 - 08:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IPL, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, win

Courtesy: BRIFLY NEWS

asha-rani-won-1-crore-lottery

फोटो: Aaj Tak

पंजाब के मोगा की रहने वाली महिला की लगी 1 करोड़ की लॉटरी

पंजाब के मोगा जिले के बाघापुरानी इलाके में रहने वाली आशा रानी (61) की किस्मत ऐसी चमकी, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। आशा 100 रुपए वाला लाटरी टिकट खरीदकर लाई थी, जिसमें उसे 1 करोड़ रुपए की राशि हासिल हुई। उसने पंजाब स्टेट लॉटरी का यह पहला इनाम जीता है।पता चलने पर आशा खुशी से झूम उठी। लॉटरी विभाग की ओर से बताया गया कि, तुमने एक करोड़ की लॉटरी जीती है। जब वो दस्तावेज जमा कर देंगी उसके बाद उन्हें इनाम की रकम मिल जायेगी।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 04:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Punjab, Women, win, prize money, Lottery

Courtesy: Dainik Bhaskar