Novak Jokovic

फोटो: THE GUARDIAN

फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने हासिल की जीत

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में जीत हासिल की है। उन्होंने जून 13 को हुए फाइनल में स्टेफनोस को हराकर करियर का 19वा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने यह मुकाबला 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से जीता है। नोवाक का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। वे 52 साल में दो-दो बार चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

सोम, 14 जून 2021 - 10:22 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: TENNIS, Novak Djokovic, French Open 2021, winner

Courtesy: Jansatta

french Open

फोटो: INDIAN EXPRESS

फ्रेंच ओपन: बारबोरा क्रेजिकोवा ने अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को हराकर जीता ख़िताब

बारबोरा क्रेजिकोवा ने फ्रेंच ओपन टूर्मामेन्ट में अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से फाइनल में शिकस्त देकर खिताब जीत लिया है। उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्हें पहला ग्रैंड स्लैम जीतने में कामयाबी मिली। वहीं, पावलिचेनकोवा ने स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार किसी ग्रैन्ड स्लैम टूर्नामेन्ट के फाइनल मे प्रवेश किया था। 

रवि, 13 जून 2021 - 11:08 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: women french open 2021, Final, Barbora, winner

Courtesy: ABP NEWS

STEM

फ़ोटो: STEM

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने रच दिया इतिहास

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की टीम में मौजूद औसतन 13 साल की उम्र की 4 लड़कियां अमायरा, तमारस, जेसमे और सियोवोन ने इस कॉम्पिटिशन में 18 साल वाली कई टीमों को हराकर कई रिकार्ड अपने नाम किया है। इस टीम का नाम ब्लेज है। F1 स्कूल चैंपियनशिप दुनिया का सबसे बड़ा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) कॉम्पिटिशन है। इसके  फाइनल की शुरुआत जून 4 से होगी। टीम ब्लेज का कहना है कि वे पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ना चाहती हैं।

गुरु, 03 जून 2021 - 10:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: F1, World Championship, winner, Indian Team

Courtesy: Dainik Bhaskar

Lottery

फोटो: The Exclusive Story

रातों रात बदल गयी इस मजदूर की किस्मत, बन गया करोड़पति

पंजाब के अखरोटा गांव के निवासी 38 साल के बोधराज मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते थे। उन्होंने पहली बार 100 रूपए का लॉटरी टिकट ख़रीदा और उस लॉटरी के टिकट से उन्होंने 1 करोड़ का इनाम जीता। बोधराज इस इनाम की राशि को अपनी दोनों बेटियों के बेहतर भविष्य पर खर्च करना चाहते हैं। लॉटरी विभाग ने बोधराज के सभी दस्तावेज जमा करा लिए हैं, जल्द ही जीती हुई रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 03:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Punjab, labour, Lottery, winner

Courtesy: Zee News

Chloe Zhao wins best director for Nomadland at oscars 2021

फोटो: News AKMI

Oscars 2021: फिल्म 'नोमडलैंड' ने ऑस्कर में जीते तीन अवॉर्ड

ऑस्कर 2021 में इस बार फिल्म नोमैडलैंड को बेस्ट पिक्चर के साथ दो और अवॉर्ड मिले है। वहीं क्लो झाओ को नोमैडलैंड फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, जिससे यह अवॉर्ड जीतने वालीं दूसरी महिला व पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला बन गयी हैं। फिल्म नोमैडलैंड की लीडिंग एक्ट्रेस 'फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड' को बेस्ट एक्ट्रेस से नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'द फादर' फिल्म के लिए एंथनी हॉपकिंग़स को मिला है।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 03:05 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Oscars 2021, 93rd Oscars, winner, best director

Courtesy: Zee News

Mrs. Srilanka

फोटो: UP Varta News

Mrs Sri Lanka 2020 Contest: विजेता के सिर से ऑन स्टेज छीना गया ताज

श्रीलंका में पूर्व मिसेज वर्ल्ड कैरोलीन जूरी को मिसेज श्रीलंका से मारपीट करने और सरेआम अपमानित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता की विनर पुष्पिका डी सिल्वा चुनी गईं और उन्हें ताज पहना दिया गया, लेकिन कुछ देर के बाद मिसेज वर्ल्ड कैरोलिन जूरी ने पुष्पिका डी सिल्वा पर तलाकशुदा होने का आरोप लगाते हुए उनसे ताज छीनकर रनर अप कैंडिडेट के सिर पर रख दिया। ताज छीनने की छीनते वक़्त पुष्पिका डी सिल्वा को सिर में चोट लग गई। मंच पर… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 06:24 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Sri Lanka, Mrs Srilanka Competition, Beauty Contest, Injured, winner

Courtesy: Zee News