फोटो: India TV News
राष्ट्रमंडल खेल: मीराबाई चानू ने अपनी अजेयता का परिचय देते हुए जीता भारत के लिए स्वर्ण
मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा के दौरान अजेय रहीं। उन्होंने जुलाई 29 को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ओलंपिक पदक विजेता चानू ने कुल 201 किलो वजन उठाकर विरोधियों को पछाड़ दिया, जो खेलों में एक नया रिकॉर्ड है। मैरी रानिवोसोआ ने स्नैच में 76 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 96 किलोग्राम के साथ कुल 172 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता।
Tags: Commonwealth Games 2022, Mirabai Chanu, wins gold medal, Weightlifting
Courtesy: Navbharat Times