Parliament

फोटो: The Statesman

निर्धारित समय से एक दिन पहले ही खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर 22 को निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही समाप्त हो गया। संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर 29 से शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 23 तक चलना था, लेकिन दिसंबर 22 को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई जिसे शीतकालीन सत्र एक दिन पहले ही समाप्त हो गया। संसद के पूरे शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन, किसान आंदोलन और लखीमपुर हिंसा कांड का मुद्दा छाया रहा। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: parliament, winter session of parliament, National, politics

Courtesy: Amar Ujala News

Venkaiah Naidu

फोटो: The Indian Express

कल सुचारु रूप से चली राज्यसभा की कार्यवाही, सभापति ने जताई खुशी

संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन यानी दिसंबर तीन को रिकॉर्ड काम हुआ। दिसंबर तीन को राज्यसभा में शून्यकाल में 17 मामले और विशेष उल्लेख में 6 मामले उठाए गए। राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद 21 निजी विधेयक पेश किए गए। सदन के सुचारु रूप से चलने और रिकॉर्ड कामकाज होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी खुशी जताई है। बता दें कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही जारी गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही प्रभावित थी। 

शनि, 04 दिसम्बर 2021 - 01:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: winter session of parliament, rajya sabha, National, Venkaiah Naidu

Courtesy: Amar Ujala News

Parliament

फोटो: India TV Newss

राज्यसभा के 12 संसद निलंबित, शेष शीतकालीन सत्र में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। नवंबर 29 को राज्यसभा के 12 सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित हुए सांसदों में से कांग्रेस के छह, सीपीआई और सीपीएम के एक, जबकि टीएमसी और शिवसेना के दो-दो सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। 

सोम, 29 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: winter session of parliament, Suspended, rajya sabha, politics

Courtesy: News24

PM Modi

फोटो: Reuters

संसद में हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार: पीएम मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत नवंबर 29 से हो चुकी है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर खुले मन से चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का जितना संभव हो विरोध करें लेकिन इस दौरान हमें सदन की गरिमा को भी ध्यान में रखना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमें सदन में वो आचरण करना होगा जो भविष्य में देश की युवा पीढ़ी के काम आए। 

सोम, 29 नवंबर 2021 - 01:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: PM Narendra Modi, winter session of parliament, politics, National

Courtesy: Aaj Tak News

Parliament Session

फोटो: Times Now News

संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर 29 से दिसंबर 23 तक चलने की संभावना

सूत्रों के अनुसार भारत के संसद के नवंबर 29 से दिसंबर 23 तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने की उम्मीद है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय पहले ही इस संबंध में एक प्रस्ताव को अंतिम रूप दे चुका है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था। इस साल का मानसून सत्र पेगासस स्पाईवेयर मामले और केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के विरोधों से प्रभावित हुआ था। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: winter session of parliament, Coronavirus, pegasus spyware

Courtesy: TV9 Bharatvarsh