फोटो: Amazon
लाइफ नोट 3 ईयरबड्स हुए लॉन्च, 35 घंटे मिलेगी बैटरी लाइफ
भारत में साउंडकोर के लाइफ नोट 3 ईयरबड्स लॉन्च हुए है, जो 35 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते है। ये हेडसेट नॉइज कैंलसिंग ईयरबड्स गेमिंग मोड और एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आते है। ये कॉल पर्फॉर्मेंस को बेहतर बनाने में सक्षम है। ये आसानी से प्ले मोड में भी शिफ्ट हो सकते है। इन ईयबड्स की 18 महीने की वारंटी है, जो ब्लैक शेड में आते है। ये कस्टम 11mm कंपोजिट ड्राइवरों से थंपिंग साउंड पैदा करता है।
Tags: Earbuds, Wireless earbuds, accessories
Courtesy: Hindustan
फोटो: Techradar
लावा ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता Lava Probud 2 TWS इयरबड्स
घरेलू कंपनी लाव ने अपना ऑडियो प्रोडक्ट Lava Probud 2 TWS लॉन्च कर दिया है। जिसकी बिक्री अगस्त 26 से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। वायरलेस प्रोबड्स को ₹1,999 रूपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसे 1,399 रुपये में उपलब्ध कराएगी। वॉटर व स्वेट रेजिस्टेंट इस इयरबाद में 23 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट सिस्टम मौजूद है।
Tags: Lava, new launch, India, Wireless earbuds
Courtesy: NBT News
फोटो: Gadgets 360
भारत में लॉन्च हुए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Skullcandy Dime
ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy ने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Skullcandy Dime भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ईयरबड्स डार्क ब्लू/ग्नीन, लाइट ग्रे/ब्लू और ट्रू ब्लैक कलर में लॉन्च किये गये हैं। बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6mm का ड्राइवर, ब्लूटूथ 5.0, वॉल्यूम, म्यूजिक प्ले-पॉज और कॉलिंग के लिए फिजिकल बटन और 12 घंटे का बैकअप देने वाली 150mAh की बैटरी दी गयी है। 2,249 रुपये में आने वाले इन बड्स को स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए … read-more
Tags: skullcandy company, Wireless earbuds, skullcandy dime, new launch
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Pinterest
भारत में फरवरी 22 को लॉन्च होगी Xioami Mi Audio
भारत में Xioami Mi ऑडियो अपने नए प्रोडक्ट रेंज को फरवरी 22 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर टीज़र में ग्राफ़िक्स और ट्वीट के जरिये बताया है कि वायरलेस ईयरबड्स और वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च की तारीख और समय के अलावा फिलहाल आनेवाले प्रोडक्ट के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं आई है। इससे पहले भी कंपनी ने गूगल असिस्टेंस के साथ मिलकर पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर चुकी है।
Tags: Xiaomi, Xiaomi India, Mi Products, Wireless earbuds, Wireless Speaker
Courtesy: Jansatta News