फोटो: IndiaMart
जल्द लॉन्च हो सकते हैं OnePlus के नए वायरलेस इयरफोन
OnePlus अपने नए वायरलेस इयरफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इन इयरफोन्स में वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस हो सकते हैं। इसके साथ ही यह क्विक स्विच, फास्ट पेयर और वॉर्प चार्ज जैसे फीचर से लैस हो सकते हैं। इस वायरलेस इयरफोन को OnePlus Bullets Wireless Z 2 या OnePlus Bullets Wireless 3 के नाम से लॉन्च कर सकती है।
Tags: oneplus, wireless earphones, oneplus bullets, Bluetooth
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Dainik Bhaskar
कान में ईयरफोन फटने से युवक की मौत
जयपुर के ग्रामीण इलाके में कान में ईयरफोन फटने से युवक की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार युवक घर पर अपने कम्प्यूटर से ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था, तभी ईयरफोन उसके कान में धमाके के साथ फट गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहॉं उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने कान में धमाका होने से कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया। बताया गया है कि युवक के ईयरफोन व कम्प्यूटर काफी पुराने हैं।
Tags: computer, Jaipur, Rural India, Technology, wireless earphones
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: pTron Global
भारत में लॉन्च हुए pTron Tangent Plus v2 वायरलेस नेकबैंड
भारतीय मोबाइल एक्सेसीरीज कंपनी pTron ने सस्ते दाम में एक शानदार वायरलेस नेकबैंड pTron Tangent Plus v2 भारत में लॉन्च कर दिया है। नेकबैंड की कीमत महज 999 रुपये रखी गई है, लेकिन साउंड क्वालिटी से कोई समझौता ना करते हुए इसमे 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 भी मिलेगा है। वहीं महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इसे 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags: pTron, neckband, wireless earphones, new launch
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Amazon.In
लॉन्च हुआ Nokia प्रोफेशनल वायरलेस इयरफोन P3600
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने एक नया Nokia Professional वायरलेस इयरफोन P3600 को विश्व भर में लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन की खासियत यह है कि इसे IPX4 रेटिंग मिली है, यानी यह वॉटरप्रूफ है। यूज़र्स को इस इयरफोन में गूगल और सीरी के वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ-साथ क्लियर वॉइस कैप्चर का लाभ भी मिलेगा। हालांकि, अभी तक Nokia कंपनी की ओर से इस इयरफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
Tags: Nokia, Nokia wireless earphone, Nokia P3600, wireless earphones
Courtesy: JAGRAN NEWS