फोटो: Jagran/Hindustan Times
उत्तराखंड: दिल्ली से पत्नी को नैनीताल लाकर मार डाला, डेढ़ महीने बाद मिला सड़ा-गला शव
दिल्ली से नैनीताल लाकर एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर जान ले ली और शव हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर बेलुवाखान के पास कलमठ में ठिकाने लगा दिया। दिल्ली पुलिस की तहकीकात में मामला डेढ़ महीने बाद खुलासा हुआ तो महिला का सड़ा गला शव बरामद किया गया। दुष्कर्म की सजा से बचने के लिए नौ महीने पहले महिला से शादी की गई थी। बता दें कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags: Uttrakhand, crime against women, Crime, Woman Murdered
Courtesy: Samachar sach