फोटो: Zee News
भारत में हो सकता है अगला महिला विश्वकप
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड महिला क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी वर्ष 2025 में करना चाहता है। बीसीसीआई इसकी बोली लगाने की तैयारी में है। अगर बीसीसीआई को इसमें सफलता मिली तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में होगा। ये फैसला आईसीसी के बर्मिंघम में होने वाले वार्षिक सम्मेलन में होगा। भारत मेजबानी का प्रबल दावेदार है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में विश्वकप की मेजबानी भारत ने की थी।
Tags: BCCI, Women Cricket, Cricket Worldcup, Worldcup
Courtesy: ndtv
फोटो: India.com
भारत ने शेफाली और जेमिमा की बदौलत पहले मुकाबले में हासिल की जीत
भारत और श्रीलंका के बीच जून 23 को हुए पहले टी20 मैच में मेजबान टीम को भारत ने 34 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह रन खोकर 136 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका 104 पर सिमट गई। भारत के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार गेंदबाजी की है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Tags: Cricket, Women Cricket, Srilanka, Indian Cricketer
Courtesy: NDTV News
फोटो: KreedOn
झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप के दौरान बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड में जारी वर्ल्डकप के दौरान 200 वनडे मैच खेलने का कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसा करने वाली वो दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर है। पहले नंबर पर भारतीय कप्टान मिताली राज हैं जिन्होंने 230 वनडे मैच खेले है। इससे पूर्व झूलन ने क्रिकेट में 250 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया था। ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला गेंदबाज है।
Tags: JHULAN GOSWAMI, Cricket, Women World Cup, Women Cricket
Courtesy: AajTak News
फोटोः CricTracker
महिला विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर तीसरा मैच जीता
भारत ने महिला विश्व कप में मार्च 12 को तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 155 रन से जीत लिया है। महिला भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज अपने दोनों मैच जीतकर यहां तक पहुंची थी। भारत की झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा यानी कुल 40 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वेस्टइंडीज की टीम ने 40 ओवरों में 162 रन बना पायी।
Tags: BCCI, 2022 world Cup, Women Cricket, Indian women cricket team
Courtesy: Ndtv India
फोटो: CricketAddictor
हरमनप्रीत कौर आज मना रही 33वां बर्थडे, पांच सालों से कोई नहीं तोड़ सका वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर मार्च आठ को अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। न्यूजीलैंड में जारी विश्वकप में हरमन उपकप्तान भी है। वर्ष 2017 के विश्वकप में हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके, सात छक्के शामिल थे। हरमन की ये पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए ये वनडे फॉर्मेट में महिला बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है… read-more
Tags: Harmanpreet Kaur, Indian Cricket Team, Women Cricket
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: SportsAdda
भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी डे-नाईट टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच सितंबर 30 एक मात्र डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाली 17 साल की शेफाली से टेस्ट में भी काफी उम्मीदे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हेमलता काला ने कहा कि 'शेफाली की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफल होगी क्योंकि उन्हें आक्रामक खेलना पसंद है।'
Tags: Women Cricket, India, Australia, Test Cricket
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Entertainry
जल्द ही महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नज़र आएँगी अनुष्का शर्मा
लम्बे समय के बाद एक बार फिर अनुष्का शर्मा फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ अनुष्का भारत की मशहूर क्रिकेटर और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी। बता दें कि झूलन गोस्वामी पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 333 विकेट लिए हैं। झूलन गोस्वामी को 'चकदहा एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की क्रिकेट यूनिफॉर्म पहने एक तस्वीर वायरल हुई थी।
Tags: Anushka Sharma, JHULAN GOSWAMI, Women Cricket
Courtesy: Newstrack Live
फोटो: Primes World
भारतीय क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू पर बनाए 96 रन
शेफाली वर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने डेब्यू में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 152 गेंदों में 96 रन बनाए और बताया कि कैसे वह टीम में अपने योगदान पर जोर देती हैं। चैंपियन को संबोधित करते हुए, पुरुष क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा, " उनका विस्फोटक अंदाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है। उनका वही माइंटसेट है जो मैच के दौरान वीरू का होता था।"
Tags: Shefali Verama, Women Cricket, Cricket
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Cricket Australia
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत में महारत हासिल करते हुए एक बेहतरीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम लगातार 22 वनडे जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। दरअसल इस टीम ने वर्ष 2018 से विश्व के 7 अलग अलग देशों की टीम से वनडे सीरीज खेली है जिसमें सभी को इस टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया है और नया कीर्तिमान रच दिया है।
Tags: Cricket, Cricket Australia, Women Cricket
Courtesy: Live hindustan
फोटो:The Economics Times
वनडे सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने वनडे सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को आई भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए वहीं दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 189 रन बना कर अपनी जीत दर्ज़ की है। जिसमें डी क्लर्क ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए है। वहीं मिताली राज ने अपना 55वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया।
Tags: Women Cricket, Indian women team, South African women team, 5thODI
Courtesy: Sports Keeda News