फोटो: India TV News
दिल्ली में जारी है भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर 21 से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज शहर और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए… read-more
Tags: delhi rains, schools closed, Work From Home, IMD
Courtesy: News 18
फोटो: Times Now News
दिल्ली में विकलांग और गर्भवती महिला कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम: डीडीएमए
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विकलांग व्यक्तियों और शहर सरकार के विभागों और एजेंसियों की गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय में आने से छूट दी है। डीडीएमए ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि गर्भवती महिला कर्मचारी और विकलांग कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह छूट दी गयी है।
Tags: Pregnant women, employees, Delhi Government, Work From Home
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: LifeHack
वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगो के लिए जल्द कानून बना सकती है सरकार
कोरोना महामारी आने के बाद अब भी बहुत सारी कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं। अब सरकार वर्क फ्रॉम होम को लेकर एक कानून बना सकती हैं। इस कानून में सरकार कर्मचारियों के लिए एक समयसीमा तय करेगी। इसके अलावा बिजली, इंटरनेट और तमाम एडिशनल खर्चों के पैसे कंपनी देगी। इस कानून के आने के बाद जिन कर्मचारियों को लगता है कि उनका शोषण हो रहा है। उन्हें उससे आज़ादी मिलेगी।
Tags: Central Government, Work From Home, India, Virtual Office
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Daily Excelsior
दिल्ली में नवंबर 29 से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
दिल्ली सरकार की ओर से नवंबर 29 से सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया गया है। इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी घर से काम करने का आदेश दिया गया था। हालांकि अब सरकारी कर्मचारी भी अपने दफ्तर जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
Tags: Delhi, Schools Reopen, Pollution, Work From Home
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Los Angeles Times
वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली के आसपास कोयले से चलने वाले छह बिजली संयंत्र बंद
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते, सरकार द्वारा राजधानी के आसपास कोयले से चलने वाले 11 बिजली के संयंत्रों में से सिर्फ पांच बिजली संयंत्रों को चलने की अनुमति दी गयी है। वायु प्रदूषण पर संघीय पर्यावरण मंत्री पैनल के बाद निर्णय आया। दिल्ली और पड़ोसी शहरों में निर्माण कार्य, गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नवंबर 21 तक 50% सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की भी सलाह दी गई है।
Tags: Air Pollution, coal power plant, Work From Home
Courtesy: DW News
फोटो: India TV News
'वर्क फ्रॉम होम' से लोगों की निजी जिंदगी हो रही है प्रभावित
जॉब साइट स्कीकी मार्केट नेटवर्क के एक सर्वे के अनुसार वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) का लोगों के निजी जीवन और मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव हो रहा है। देश के महानगरों में 20 से 26 जून के बीच 2500 लोगों पर ये सर्वे किया गया था। सर्वे में 59 प्रतिशत पुरुषों और 56 प्रतिशत महिलाओं ने इस पर सहमति जताई। इस दौरान लोगों पर रोजगारर के नुकसान के दबाव भी देखा गया है।
Tags: Work From Home, Coronavirus, Covid-19, Health
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: FINANCIAL EXPRESS
यूपी मे जुलाई 1 से खोले जाएंगे सभी स्कूल
उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को जुलाई 1 से खोला जा रहा है। हालांकि, अभी बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला नहीं लिया गया है। फिलहाल सिर्फ शिक्षक और बाकी स्टाफ स्कूल पहुंचकर स्कूल में काम करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम होने के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। यूपी के करीबन 1.60 लाख प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में जुलाई 1 से घर से काम करने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है।
Tags: School, Reopening, Teachers, Work From Home
Courtesy: Nai Dunia
फोटो: DNA India
गूगल ने जारी की 'Year In Search' की रिपोर्ट
सर्च इंजन गूगल ने 2020 के सर्च की एनुअल रिपोर्ट 'Year In Search' जारी कर दी है। जिसमें भारत में 'वर्क फ्रॉम होम' सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। कोरोना महामारी के दौरान जब ऑफीस जाना सम्भव नहीं था और लोगों की जॉब्स भी चली गई ऐसे में लोगों ने वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कोर्स को सबसे ज्यादा सर्च किया। तेलेंगाना वर्क फ्रॉम होम सबसे ज्यादा सर्च करने वाला राज्य बना। बात करें शहर की तो महाराष्ट्र के मीरा भायंदर ने इसे सबसे ज्यादा सर्च किया।
Tags: Google, Google search, year in search report, Work From Home
Courtesy: ABP live
स्पॉटिफाय ने अपने कर्मचारियों को दी फुल टाइम ‘वर्क फ्रॉम होम’ की आज़ादी
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म 'स्पॉटिफाय' ने बताया है की कंपनी ने उनके कर्मचारियों को फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम करने की सुविधा प्रदान की है। कंपनी के अनुसार, कर्मचारियों का काम आसान बनाने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है, जिससे कर्मचारी किसी भी देश और शहर से फुल टाइम काम कर पायेंगे। कर्मचारी किसी कैफे स्पेस में भी हों वे सभी उस जगह से अपना सारा फोकस काम पर कर पाएं। ऑडियो प्लेटफार्म स्पॉटिफाय के दुनियाभर में 32 करोड़ यूज़र है और इसी महीने… read-more
Tags: spotify, Work From Home, Full time
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः JotForm
घर बैठे काम करना सेहत पर पड़ रहा भारी, युवा अवस्था में मौत होने की आशंका
हाल ही में हुए एक नए शोध से यह पता चला है की कोरोनाकाल में लोगो द्वारा वर्क फ्रॉम होम करने के कारण युवा अवस्था में ही मृत्यु होने की आशंका बढ़ गई है। शोधकर्ताओं द्वारा अमेरिका और यूरोप में रहने वाले 50 हज़ार लोगों पर किये गए नौ अध्ययनों से यह निष्कर्ष निकाला गया है। मगर रोज़ाना यदि व्यक्ति 11 मिनट के लिए हलकी-फुलकी कसरत भी करे तो लम्बे समय तक बैठ कर काम करने से हुए दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।
Tags: Work From Home, Lifestyle, research, Coronavirus
Courtesy: DAINIK BHASKAR