World Animal Day

फोटोः Event Times Now

असीसी के सेंट फ्रांसिस के सम्मान में मनाया जाता है वर्ल्ड एनिमल डे

इटली स्थित असीसी के सेंट फ्रांसिस जो पशु प्रेमी और पशु संरक्षक संत थे उनके सम्मान में अक्टूबर 4 को वर्ल्ड एनिमल डे मनाया जाता है। वर्ल्ड एनिमल डे विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा और मानव से प्राणियों के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिन कई पशु अधिकार संगठन समेत सामुदायिक समूह विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं। इसमें प्राणियों के अधिकारों और उनके कल्याण आदि की समीक्षा की जाती है। 

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: world animal day, History, World

Courtesy: NDTV News