फोटो: Latestly
विश्व बैंक ने 2023-24 के लिए 6.3% पर बरकरार रखा भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान
विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत के लिए अपने जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.3 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है। विश्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी नवीनतम भारत विकास अपडेट अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट में कहा, भारत ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण के बीच लचीलेपन का प्रदर्शन किया है। इस साल की शुरुआत में, विश्व बैंक ने अपनी अप्रैल रिपोर्ट में 2023-24 के लिए भारत के… read-more
Tags: World Bank, maintains, india gdp growth, FORECAST
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: Wikipedia
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नए ऐतिहासिक ‘पद्मा ब्रिज’ का किया उद्घाटन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के नए ऐतिहासिक ‘पद्मा ब्रिज’ का उद्घाटन किया। 21 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांग्लादेश में विशाल पद्मा नदी पर बना रेल-रोड पुल आज खुल गया है। विश्व बैंक के भ्रष्टाचार के आरोप में फंडिंग रोकने के बाद शेख हसीना ने स्वयं से यह पुल निर्माण कराया। इस पुल से संचार, व्यापार और समग्र रूप से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Tags: Bangla desh, Seikh Haseena, Padma Bridge, World Bank
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: iStock
विश्व बैंक ने अफ़ग़ानिस्तान के ग्रामीण आबादी के कृषि के लिए मुहैया कराई 15 करोड़ डॉलर
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन FAO ने बताया कि विश्व बैंक ने, अफ़ग़ानिस्तान में बेहद नाज़ुक हालात का सामना कर रही ग्रामीण आबादी को अति महत्वपूर्ण व जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराने के लिये 15 करोड़ डॉलर की रक़म जारी करने की घोषणा की है। FAO ने कहा, यूक्रेन में युद्ध के कारण अफगानिस्तान में खाद्य असुरक्षा बढ़ने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। यह राशि कई किश्तों में मिलेगी।
Tags: UN, FAO, World Bank, Afganistan, Afganistan crisis
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Week
वर्ल्ड बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ 1.5 फीसदी घटाई, 2024 में 7.1 फीसदी का बताया अनुमान
विश्व बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 8.7 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने अपने पिछले अनुमान में 1.2 फीसदी की कटौती की है। वर्तमान में बढ़ती महंगाई, सप्लाई चेन में आ रही बाधाएं और भू-राजनीतिक तनावों के चलते ये कटौती की गई है। वर्ल्ड बैंक को लगता है कि वित्त वर्ष 2024 में भी भारत की ग्रोथ 7.1 फीसदी की दर से हो सकती है।
Tags: World Bank, GDP, India, decrease
Courtesy: Jagran
फोटो: The Guardian
अब इस राशि से कम कमाने वालों को गिना जाएगा गरीबी की श्रेणी में
वर्ल्ड बैंक के नए मानक के मुताबिक प्रतिदिन 167 रुपये (2.15 डॉलर) से कम की आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को अत्यंत गरीब की श्रेणी में रखा जाएगा। वर्ल्ड बैंक इससे पूर्व 147 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले व्यक्ति को गरीब मानता था। बता दें कि नये मानक को वर्ल्ड बैंक इस वर्ष के अंत तक जारी करेगा। वर्ष 2017 की कीमतों के आधार पर नई वैश्विक गरीबी रेखा का निर्धारण किया गया है।
Tags: World Bank, Below poverty Line, extreme poverty, poverty
Courtesy: Zee News
फोटो: Lokmat News
विश्व बैंक श्रीलंका के लोगो की सहायता के लिए प्रदान करेगा 700 मिलियन अमरीकी डालर
विश्व बैंक ने श्रीलंका को लगभग 700 मिलियन अमरीकी डालर प्रदान करने की योजना बनाई है। श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की जबरदस्त कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे महत्वपूर्ण उत्पादों के आयात में मुश्किलें आ रही हैं। विश्व बैंक के कंट्री मैनेजर ने कहा कि उनका कार्यालय एशियाई विकास बैंक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जैसे अन्य संगठनों के साथ भी सहयोग कर रहा है, ताकि श्रीलंका की आर्थिक मदद की जा सके।
Tags: Srilanka crisis, World Bank, Help
Courtesy: Jagran News
फोटो: The New York Times
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक ने की भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ
भारत 100 करोड़ टीकाकरण रिकॉर्ड के बेहद नजदीक है। इसे देखते हुए विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत की सराहना की है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक के दौरान विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने भारत को महामारी के खिलाफ सफल टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देते हुए, टीका उत्पाद और वितरण में भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। मालपास ने ट्वीट जारी… read-more
Tags: World Bank, IMF, Vaccination, National
Courtesy: Hindustan News
फोटो: Newstrack
लेबनान के राष्ट्रपति शुरू करेंगे आईएमएफ, विश्व बैंक के साथ बातचीत
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने कहा कि उनका देश जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक के साथ चर्चा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था मुख्य प्राथमिकता होगी। औन ने बुधवार को श्रम संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बाबदा पैलेस में अपनी बैठक के दौरान कहा, "हम वित्तपोषण के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के साथ बातचीत शुरू करेंगे, क्योंकि हमारी मदद करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय इच्छा है।"
Tags: lebanese president, World Bank, IMF
Courtesy: News Nationtv
फोटो: New Indian Express
45 साल के बाद एक बार फिर सामूहिक गरीबी की राह पर भारत
दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी कम करने वाला भारत वैश्विक महामारी की वजह से 45 साल बाद एक बार फिर ‘सामूहिक तौर पर गरीब देश’ बनने की राह पर है। ये संकेत विश्व-बैंक के आंकडों के आधार पर प्यू रिसर्च-सेंटर ने दी है, जिसमें वैश्विक-मंदी के कारण देश में प्रतिदिन 2$ या उससे कम कमाई करने वाले लोगों की तादाद पिछले 1साल में 6 करोड़ से बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गयी है। वहीं दुनिया में भारत का नाम सामूहिक तौर से गरीब देश के तौर पर दर्ज़ हो चुका है।
Tags: World Bank, Research Study, poverty, Indian Economy, Rural India
Courtesy: Downtoearth News
फोटो: Gavi.org
अमेरिका, चीन और भारत की अगुवाई से वैश्विक वृद्धि में आई तेजी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक की शुरुआत में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि अमेरिका, चीन और भारत की अगुवाई से वैश्विक वृद्धि अधिक तेजी पकड़ रही है। डेविड मालपास के अनुसार कुछ गरीब देशों में टीकाकरण, औसत आय और ब्याज दरों में लेकर बढ़ती असमानता चिंता कि विषय है, जिसमें ब्याज दरों में तेजी से कमी सिर्फ वैश्विक स्तर पर हुई है। वहीं इस वार्षिक बैठक में वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन, ऋण और सुधार जैसे… read-more
Tags: World Bank, PTI, Global Economy, Growth, Poor Country
Courtesy: Business Standard News