BCCI

फोटो: The Indian Express

टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को लिखी चिट्ठी

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 खत्म होने से पूर्व आईपीएल की टीमों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जिन खिलाड़ियों का चयन टी 20 वर्ल्डकप के लिए हुआ है उनपर अधिक वर्कलोड न डाला जाए। बीसीसीआई ने टीमों को कहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप प्राथमिकता है, ऐसे में खिलाड़ियों को काम के बोझ के तले दबाया न जाए। इसी वजह से पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और हार्दिक हांड्या को मैच में आराम दिया था।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: BCCI, World Cup T20, IPL

Courtesy: News 18 Hindi

Indian cricket team

फ़ोटो: zee news

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद,भारत कर सकता है इन दिग्गज टीमों की मेज़बानी

फटा-फट क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर 17 से शुरू होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी का ज़िम्मा ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर होगा। भारत टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर सकता है। वहीं,  अभी इस बात पर बीसीसीआइ की मुहर लगना बाक़ी है। बता दें, भारत ने इससे पहले फ़रवरी-मार्च में इंग्लैंड की मेज़बानी की थी। इसके बाद से देश में कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ है।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 08:40 PM / by अदनान फैसल

Tags: Indian Cricket Team, World Cup T20, BCCI

Courtesy: Jagran News

Australian Cricket Team

फोटो: Cricket Addictor

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अगस्त 19 को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में सभी दिग्गज टी20 खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इस टीम की कमान आरोन फिंच संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस को पहली बार उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एश्टन एगर, हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, स्टोइनिस, मिशेश स्वीपसन, मैथ्यू वेड, वार्नर, एडम जंपा को शामिल किया गया है… read-more

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Australia, World Cup T20, Aaron finch, Pat Cummins

Courtesy: Amar Ujala News

T20 World Cup

फोटो: ICC

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सितंबर 10 से पहले टीमों देना होगा अपने स्क्वाड का नाम

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी हिस्सा लेनी वाली टीमो को अपने 15 खिलाड़ियों और सिर्फ आठ अधिकारियों के नाम सितम्बर 10 तक आईसीसी को देने होंगे। टीमें यदि आईसीसी द्वारा निर्धारित 23 से अधिक सदस्य ले जाना चाहती हैं तो आईसीसी उसका खर्चा नही देगी, बोर्ड खुद उनका खर्च उठाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर 17 से नवंबर 14 तक यूएई और ओमान में किया जाएगा। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 02:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: ICC, PCB, World Cup T20, India

Ravi Shastri

फोटो: The Quint

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश में बीसीसीआई

यूएई में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्डकप के आयोजन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बदल जाएंगे। बीसीसीआई नए कोच के लिए आवेदन मंगाएगी। माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ नए कोच बनाए जा सकते है। दरअसल वर्तमान प्रमुख कोच रवि शास्त्री का अनुबंध नवंबर में खत्म हो रहा है। शास्त्री टीम के साथ 2014 में जुड़े थे। 2017 के बाद से रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: BCCI, Rahul Dravid, Ravi Shastri, World Cup T20

Courtesy: News 18 Hindi

India vs Pakistan

फोटो: Inside Sport

टी20 मुकाबले में इस दिन आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारत और पाकिस्तान अक्टूबर 24 को आमने सामने होंगे। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ओमान और यूएई में किया जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति के कारण यहां मैचों का आयोजन नहीं हो रहा। इससे पहले दोनों टीमें 2016 वर्ल्ड कप में आमने सामने थी। 

बुध, 04 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, Indian Cricketer, World Cup T20, BCCI

Courtesy: Zee news

Icc announced t20 world cup groups

फ़ोटो: Times of Oman

आईसीसी ने किया T20 वर्ल्डकप ग्रुप्स का ऐलान, निश्चित है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आईसीसी ने T20 वर्ल्डकप के लिए ग्रुप्स का एलान कर दिया है। ग्रुप्स में टीम का सेलेक्शन मार्च 20, 2021 तक की रैंकिंग के आधार पर किया। पहले ग्रुप में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं। आईसीसी ने दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान समेत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को जगह दी गई है। भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से इस बार भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला भी निश्चित है। 

शनि, 17 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: World Cup T20, India, Pakistan, UAE

Courtesy: Zee News Hindi

Brad Hogg selected indian playing xi for world t20

फ़ोटो: India Today

ब्रैड हॉग की भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में शमी को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने T20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली को बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है। मध्य क्रम में सूर्य कुमार, केएल राहुल, ऋषभ पंत को जगह मिली। टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक, जडेजा, चहल,  शार्दुल, भुवी और बुमराह को गेंदबाजी के लिए चुना है। हॉग की टीम में इस वक़्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी को जगह नही दी गई है।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 05:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Brad hogg, World Cup T20, TEAM INDIA, Mohammed Shami

Courtesy: NDTV News

Australian players can play remain ipl matches

फ़ोटो: NDTV

IPL 2021 के बचे हुये मैचो में खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

IPL 2021 के बचे हुए मैचो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर खेलते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2021 में खेलने के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा तक छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में IPL 2021 में भागीदारी इसलिए भी पक्की होती दिख रही है, क्योंकि उसके बाद T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी UAE में ही होना है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच कह चुके हैं कि नेशनल ड्यूटी छोड़कर IPL में खेलने का फैसला करना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए… read-more

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 06:49 PM / by अजहर फारूक

Tags: Aaron finch, Australia Cricket, IPL, World Cup T20

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

T20 world cup shift to uae from india

फ़ोटो: Zee News

T20 वर्ल्ड कप के भारत से UAE शिफ्ट होने पर खुश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप के भारत से UAE शिफ्ट होते ही पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि, T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा फायदा पाकिस्‍तान को मिलेगा। हमने UAE में करीब 9-10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। इससे परिस्थितियों को जानने के हिसाब से पाकिस्‍तान सबसे अनुभवी टीम है। आगे उन्होंने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के अलावा UAE के हालात में अफगानिस्‍तान भी खतरनाक टीम साबित हो सकती है, क्‍योंकि उनके पास कई अच्‍छे खिलाड़ी हैं।

सोम, 28 जून 2021 - 07:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan Cricket, World Cup T20, kamran akmal, India

Courtesy: Zee News