फोटो: Latestly
क्रिकेट विश्व कप: अजय जड़ेजा बने अफगानिस्तान टीम के मेंटर
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व कप्तान अजय जड़ेजा को भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए टीम मेंटर नियुक्त किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की। बता दें कि, अजय जड़ेजा ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक… read-more
Tags: World Cup, ajay jadeja, afghanistans team mentor
Courtesy: News 18
फोटो: aajtak
टी20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा बनाएंगे ये इतिहास, जानें यहां
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्लडकप में अक्टूबर 23 को पदार्पण करेगी। मेलबर्न में होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का भी मौका है। टूर्नामेंट में सिर्फ तीन छक्के लगाने से रोहित टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी होंगे। रोहित ने 142 टी20 मैचों में 178 छक्के लगाए हैं। इस फॉर्मेट में वो 337 चौके लगा चुके है।
Tags: Rohit Sharma, T20 Worldcup, World Cup
Courtesy: abp
फोटो: Patrika
फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी
भारत के फुटबॉल फेडरेशन को फीफा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए ये फैसला किया है। फीफा ने भारत दोहरा झटका देते हुए अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी छिन ली हैै। इसका आयोजन अक्टूबर 11 से 30 तक किया जाना था। फीफा ने अपने बयान में साफ किया कि फेडरेशन को फीफा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
Tags: FIFA, FIFA World Cup, World Cup, Football Worldcup 2022
Courtesy: AajTak
फोटो: The Field Twitter
ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 71 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अप्रैल तीन को हुए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से मात दी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, मगर एलिसा हेली ने 170 रनों की पारी खेलकर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम को काफी खराब शुरुआत मिली, जिसके बाद टीम मैच पर कब्जा नहीं कर पाई।
Tags: sports, Cricket, World Cup, 2022 world Cup
Courtesy: Zee News
फोटो: News 18
महिला विश्वकप में पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने किया कमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर न्यूजीलैंड में जारी विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई है। इस सीजन में उन्होंने कुल छह मैचों में 10 विकेट लिए है। इसके अलावा वर्तमान विश्वकप में दूसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा है, जिन्होंने छह मैचों में 10 विकेट लिए है। हालांकि पूजा की अपेक्षा राणा ने एक पारी में अधिक गेंजबाजी की है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मारिजाने ने पांच मैचों में 10 विकेट लिए है।
Tags: ICC, 2022 world Cup, World Cup, Women's World Cup
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The Stateman
हमरनमप्रीत कौर वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की महिला उपकप्तान बनी
हमरनमप्रीत कौर को चार मार्च से शुरु हो रहे महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विश्व कप की शुरुआत से एक सप्ताह पहले ही हरमनप्रीत को उपकप्तान बनाए जाने की जानकारी कप्तान मिताली राज ने दी है। विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम को तैयार किया जा रहा है। मिताली ने टीम को दबाव न लेकर क्रिकेट खेलने क्रिकेट खेलनी की सलाह दी है।
Tags: Indian Cricketer, World Cup, Women World Cup, Harmanpreet Kaur
Courtesy: AajTak News
फोटो : Wide World of Sports - Nine
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, '2023 वर्ल्ड कप फाइनल मेरा करियर ख़तम करने की तारीख' !
मेलबर्न : फिंच ने कहा है की वह 2023 में वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलकर अपने करियर का खूबसूरत अंत करने का लक्ष्य बना रहे है। ३३ साल के बल्लेबाज़ फिंच ने कहा है की, ''कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक ने उन्हें तरोताज़ा कर दिया है, और अब उनका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की अगली तीन बड़ी प्रतियोगिता की अगुआई करना है।''
Tags: Australia, World Cup, Cricket, Aaron finch
Courtesy: Lokmat News