Gender Equality

फोटो: thejbt.com

सामने आई वैश्विक लैंगिक समानता की रिपोर्ट, भारत की स्थिति में मामूली सुधार

विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट में भारत को वैश्विक लैंगिक समानता में 135वां स्थान मिला है। आर्थिक भागीदारी और अवसर के बढ़ते प्रयासों के कारण भारत को पांच पायदान का लाभ हुआ है। लैंगिक समानता देने की सूची में शीर्ष पर आइसलैंड है। इसके बाद फिनलैंड, नार्वे, न्यूजीलैंड और स्वीडन है। भारत के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कांगो, ईरान और चाड इस सूची में निचले पायदान पर है। कोविड 19 के कारण भी लैंगिक समानता कम हुई है।

गुरु, 14 जुलाई 2022 - 07:53 PM / by रितिका

Tags: World Economic Forum, WEF, Gender Equality

Courtesy: ABP Live

Piyush Goyal

फोटो: Wikimedia

गेहूं एक्सपोर्ट पर लगे बैन को नहीं हटाएगा भारत, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिया बयान

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहुंचे भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में भारत द्वारा गेहूं एक्सपोर्ट पर लगाए गए बैन की लेकर भी बात की। गोयल ने कहा कि भारतीय सरकार अभी एक्सपोर्ट पर लगे बैन को हटाने का कोई विचार नहीं कर रही है, अभी दुनिया में अस्थिरता का दौर है और अगर ऐसे में हम एक्सपोर्ट बैन को हटा देंगे तो इसका फायदा काला बाजारी करने वालों को होगा।

गुरु, 26 मई 2022 - 11:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Wheat export, World Economic Forum, Piyush Goyal

Courtesy: Aajtak

PM Modi To Address World Economic Forum S Davos Agenda

फोटो: Times Now News

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार जनवरी 17 को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) दावोस शिखर सम्मेलन में 'दुनिया की स्थिति' पर एक विशेष भाषण देंगे, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई अन्य वैश्विक नेता शामिल होंगे। WEF की वेबसाइट के अनुसार, पीएम मोदी का संबोधन सेंट्रल यूरोपियन टाइम (CET) या रात 8.30 बजे IST पर होने वाला है। कोविड -19 महामारी के कारण 17-21 जनवरी से मेगा इंटरनेशनल इवेंट… read-more

सोम, 17 जनवरी 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, World Economic Forum, davos agenda

Courtesy: India.Com