फोटो: Guld Today
मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट की नई वॉर्निंग हुई जारी
मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नई चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे छोटी बीमारी समझना दुनिया के लिए खतरनाक होगा। इस बीमारी को लेकर संगठन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि ये महामारी बन सकती है या नहीं। इसपर हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम की टेक्निकल हेड रोसमंड लुईस ने कहा कि अभी ऐसा नहीं लगता है। अबतक इसके असिम्टोमैटिक ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं मिली है।
Tags: Monkey Pox, Monkeypox virus, WHO, World Health Organisation
Courtesy: Zee News
फोटो: Bhaskaras Sets
आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है विश्व तंबाकू निषेध दिवस
पूरे विश्व में हर वर्ष मई 31 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मई 31, 1987 में पहली बार इस खास दिन को मनाने की शुरुआत की गयी थी। इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम 'तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा' रखा गया है।
Tags: world no tobacco day, World Health Organisation, Smoking
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Times Now
ब्रिटेन में बच्चों में फैल रहा हेपेटाइटिस, WHO ने शुरू की जांच
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि ब्रिटेन में हेपेटाइटिस का नया मामला सामने आया है जिसके अबतक 100 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। दुनिया भर में इसके 130 मामले आए हैं। इस बीमारी के मामले काफी गंभीर हैं। अधिकतर मामलों में बच्चों को लिवर प्रत्यारोपण करवाना पड़ा है। वहीं वैज्ञानिक अब ये जांचने में जुटे हैं कि हेपेटाइटिस के मामले किसी अन्य वायरस के साथ मिलने से अधिक गंभीर तो नहीं होते हैं।
Tags: World Health Organisation, WHO, Hepatitis
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Zee News
दुनिया में हेल्थ और वेलनेस का साक्षी बना भारत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 19 को कहा कि भारत दुनिया भर में हेल्थ एंड वेलनेस के क्षेत्र में बड़े आयोजन का साक्षी बन रहा है। उन्होंने WHO के डायरेक्टर डॉ.टेडरोस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर के तौर पर भारत के साथ नई पार्टनरशिप हुई है। इसमें भारत का हिस्सा है। ये भारत में मौजूद संभावना भी दर्शाता है। भारत के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी है।
Tags: PM Narendra Modi, WHO, WHO Chief, World Health Organisation
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Council on Foreign Relations
WHO के प्रमुख ने दी कोविड 19 को लेकर नई चेतावनी
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में कमजोर इम्यूनिटी वालों पर कोविड 19 संक्रमण का अधिक खतरा होगा। ऐसे लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देना होगा। वहीं नए वेरिएंट के आने से संक्रमण भी बढ़ेगा। कोविड 19 के प्रभाव से बचने के लिए देशों को सर्विलांस, पब्लिक हेल्थ इंटेलिजेंस, टीकाकरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, क्लिनिकल देखभाल, रिसर्च और… read-more
Tags: WHO, World Health Organisation, Tedros Adhanom Ghebreyesus, covid 19
Courtesy: Zee News
फोटो: The Lancet
कोरोना महामारी को हराने के लिए विश्व में एकजुटता जरूरी : विश्व स्वास्थ्य संगठन
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि नए वायरस के साथ नए प्रसार भी सामने आ रहे है। अब हम महामारी के तीसरे वर्ष में है। अगर सभी देश एकजुट होकर ठान लें की महामारी को हराना है तो ये आसानी से संभव है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मिलकर कोविड महामारी को समाप्त किया जा सकता है। सप्ताह में 70 हजार लोगों की मौतें हो रही है।
Tags: WHO Scientist, World Health Organisation, covid 19
Courtesy: Hindi news 18
फोटो: The Lancet
ओमिक्रॉन से हुई पांच लाख लोगों की मौत: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के प्रबंधक अब्दी महमूद ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से अबतक दुनिया भर में पांच लाख लोगों की मौत हो गई है। अब्दी महमूद ने सोशल मीडिया चैनलों के साथ लाइव सेशन में ये जानकारी दी। महमूद ने कहा कि शुरुआत में ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में लिया गया, लेकिन इसने 5 लाख लोगों की जान ले ली है जो आश्चर्यजनक है। बीते सप्ताह ही ओमिक्रॉन से दुनियाभर में 68 हजार मौते हुई है।
Tags: WHO, World Health Organisation, Covid-19, omicron
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The Economic Times
WHO ने बताई कोरोना संक्रमण से लड़ने की दो नई दवाईयां
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए दो नई दवाओं की सिफारिश की है। संगठन के अनुसार गठिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली बेरिसिटिनिब उपयोगी है। ये मरीजों को वेंटिलेटर पर जाने से बचाने में सक्षम है। इसे मरीज को स्टेरॉयड के साथ दिया जा सकता है। बेरिसिटिनिब के अलावा मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा सोटरोविमैब कारगर है। ये दवा उन मरीजों को देने की सलाह दी गई है जो हाई रिस्क में आते है।
Tags: WHO, World Health Organisation, covid 19
Courtesy: Zee News
फोटो: The Lancet
ओमिक्रॉन को लेकर WHO की चेतावनी, कहा पस्त हो सकता है मेडिकल सिस्टम
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को लेकर नई चेतावनी देते हुए कहा कि इसे आम सर्दी खांसी समझने की गलती ना करें। ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। ये इतना संक्रामक है कि ये पूरे मेडिकल सिस्टम को पस्त कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा से कम घातक है मगर ये मौत का कारण बन सकता है।
Tags: WHO, World Health Organisation, omicron
Courtesy: ABP Live
फोटो: DNA India
विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्रुप ने कोवैक्सीन को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जल्द ही भारत बायोटेक की कोविड 19 वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। संगठन के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है। संगठन का ये फैसला फाइनल रिस्क बेनिफिट फॉर ग्लोबल यूज के बाद आया है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की शेल्फ लाइफ को 12 महीने तक बढ़ाने की मंजूरी सीडीएससीओ द्वारा दी गई है।
Tags: Covaxin, Bharat biotech, World Health Organisation, WHO
Courtesy: Zee News