mental health

फोटो: The Economic Times

मानसिक स्वास्थ्य की जागरुकता के लिए मनाया जाता है मानसिक स्वास्थ्य दिवस, जानें इसके लक्षण

मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर वर्ष अक्टूबर 10 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। मानसिक समस्याओं से निजात पाने के लिए जरुरी है कि इसके लक्षणों को पहचाने। इसके मुख्य लक्षण में अकेला महसूस होना, अचानक गुस्सा या रोना आ जाना, खुद को किसी के किसी काबिल न मानना, खुद को खत्म करने का ख्याल आना, शरीर में दर्द होना जैसे लक्षण मुख्य होते है। इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

सोम, 10 अक्टूबर 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: mental illness, world mental health day, mental health, Mental disorder

Courtesy: India TV

Mental Health Problem

फोटोः ZEE News

यूनिसेफ: बच्चे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का बन रहे शिकार

पूरी दुनिया में अक्टूबर 10 को वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे मनाया जाता है। दुनिया में सात में से एक बच्‍चा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी बीमारियों का शिकार बन रहा है। यूनिसेफ की स्‍टेट ऑफ द वर्ल्‍ड्स चिल्‍ड्रन रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और बढ़ गई है। लेकिन बच्चे अपने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में बात करने में सहज नहीं हैं। 

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 03:25 PM / by Surbhi Shaw

Tags: world mental health day, children suffering, mental health problem, World news

Courtesy: ndtv